पटना: राज्य भर में प्राइमरी शिक्षकों का नियोजन इसी महीने शुरू होनेवाला है. इसके लिए सभी संबंधित नियोजन इकाइयों में 22 दिसंबर से 21 जनवरी 2015 तक आवेदन लिये जायेंगे. इस बार नियोजन की प्रक्रिया में शिक्षा विभाग ने थोड़ा बदलाव किया है. अब अभ्यर्थी स्पीड पोस्ट के साथ ही हाथों-हाथ भी आवेदन जमा कर सकते हैं.
शिक्षा विभाग ने इससे संबंधित आदेश सभी जिलों को भेज दिया है. साथ ही कक्षा 6 से 8 तक के सामाजिक विज्ञान विषय में आवेदन करनेवालों को एक खास छूट दी गयी है. सामाजिक विषय के लिए इतिहास व भूगोल विषयों की अनिवार्यता समाप्त कर दी गयी है. यानी अब सामाजिक विषय का शिक्षक बनने के लिए इन दोनों विषयों में पढ़ाई नहीं करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. प्राइमरी शिक्षकों को 27 मार्च से नियोजन पत्र वितरित किया जायेगा. हालांकि शिक्षा विभाग इसका अंतिम शिड्यूल जल्द ही जारी करनेवाला है.
वन विभाग में 1626 पदों पर होगी बहाली
वन विभाग में वनरक्षी और वन क्षेत्र पदाधिकारियों का संकट शीघ्र दूर होगा. वन रक्षियों के 1595 और वन क्षेत्र पदाधिकारियों के 15 पद रिक्त हैं. इसके अलावा वनपाल के 133 पद भी रिक्त हैं.विभाग ने नियुक्ति की नियमावली बना दी है. नियुक्ति की जिम्मेवारी बिहार कर्मचारी चयन आयोग को दी गयी है. वन व पर्यावरण विभाग को सबसे अधिक मशक्कत वन रक्षियों के रोस्टर बनाने में करनी पड़ी. वनरक्षियों के पद पर वनपालों को प्रोन्नति भी मिलेगी. फिलहाल विभाग प्रोन्नति और नियुक्ति की प्रक्रिया तैयार कर रहा है.