– पीएमसीएच में खत्म हुआ एंटी रेबिज वैक्सीन – अस्पताल कर्मी को बाहर से खरीदना पड़ा इंजेक्शन संवाददाता, पटनाअगर आपको कुत्ता काटे, तो एंटी रेबिज वैक्सीन के लिए पीएमसीएच में नहीं जाये. वहां एक सप्ताह से वैक्सीन खत्म है. इसको लेकर बीएमएसआइसीएल को पत्र भी भेजा गया हैं, लेकिन अब तक वैक्सीन नहीं पहुंच पाया है. यही कारण है कि जब सोमवार को पीएमसीएच के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को कुत्ते ने काट लिया, तो वह अधीक्षक के पास वैक्सीन के लिए पहुंचा, तो उसे बाहर से इंजेक्शन लाने को भेजा गया. हर दिन आते हैं 30 मरीज पीएमसीएच में हर दिन 30 से अधिक मरीज एआरवी के लिए परिसर में आते हैं. ऐसे में वैक्सीन के लिए उन्हें बाहर या शहर के अन्य अस्पतालों में भेजा जा रहा है. परिसर में वैक्सीन की सप्लाइ नहीं होने के कारण कुत्ते काटने के बाद इंजेक्शन लेने पहुंचने वालों को बाहर जाना पड़ रहा है. अन्य अस्पतालों में एंटी रेबिज वैक्सीन उपलब्ध हैं.बाहर में एक की कीमत 250 रुपयेएंटी रेबिज वैक्सीन सरकार की ओर से अस्पतालों में मुफ्त सप्लाइ किये जाते हैं. यही वैक्सीन जब पीएमसीएच में नहीं मिलता है, तो उसे बाहर से 250 रुपये में खरीदना पड़ता है. फुल डोज के लिए तीन बार इंजेक्शन लेना पड़ता है, जिसकी कुल कीमत 750 रुपये होते हैं.कोट एक सप्ताह से एंटी रेबिज वैक्सीन खत्म हो गया है. इसकी सप्लाइ के लिए निगम को पत्र भेजा गया है, लेकिन अब तक वैक्सीन अस्पताल में नहीं पहुंचा है. इस कारण मरीजों को परेशानी हो रही है. – डॉ लखींद्र प्रसाद, पीएमसीएच अधीक्षक
BREAKING NEWS
कुत्ता काटे , तो नहीं जायें पीएमसीएच
– पीएमसीएच में खत्म हुआ एंटी रेबिज वैक्सीन – अस्पताल कर्मी को बाहर से खरीदना पड़ा इंजेक्शन संवाददाता, पटनाअगर आपको कुत्ता काटे, तो एंटी रेबिज वैक्सीन के लिए पीएमसीएच में नहीं जाये. वहां एक सप्ताह से वैक्सीन खत्म है. इसको लेकर बीएमएसआइसीएल को पत्र भी भेजा गया हैं, लेकिन अब तक वैक्सीन नहीं पहुंच पाया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement