27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिलरों के पास सरकार के लाखों मीटरिक टन चावल

चावल वापस करने के लिए 31 दिसंबर तक अवधि विस्तारविभिन्न जिलों में बोनस के 90 हजार मी टन धान गोदामों पड़े हुए हैंसंवाददाता, पटनाराज्य सरकार का कई लाख मीटरिक टन चावल मिलरों के पास पड़े हैं. 31 अक्तूबर तक मिलरों ने सात लाख 22 हजार 439.72 मीटरिक टन चावल सरकार को सौंपा गया. सरकार के […]

चावल वापस करने के लिए 31 दिसंबर तक अवधि विस्तारविभिन्न जिलों में बोनस के 90 हजार मी टन धान गोदामों पड़े हुए हैंसंवाददाता, पटनाराज्य सरकार का कई लाख मीटरिक टन चावल मिलरों के पास पड़े हैं. 31 अक्तूबर तक मिलरों ने सात लाख 22 हजार 439.72 मीटरिक टन चावल सरकार को सौंपा गया. सरकार के दबाव और निर्धारित समय बित जाने के बावजूद अब तक दो लाख 15 हजार 407 मीटरिक टन चावल मिलरों के पास पड़ा है. राज्य खाद्य निगम से मिली सूचना के अनुसार मिलरों को 31 दिसंबर तक चाल और गोदामों में पड़े बोनस के धान को वापस करने का निर्देश दिया गया है. निगम से मिली सूचना के अनुसार सभी जिलों के नोडल और प्रभारी पदाधिकारियों को कहा गया है कि 31 दिसंबर तक हर हाल में सीएमआर चावल निगम को सौंपना है. इसके लिए जिला प्रबंधक के साथ संपर्क बनाने का निर्देश देते हुए कहा गया है कि चावल प्राप्त करने में यदि आनाकानी या उदासीनता बरती गयी तो ऐसे पदाधिकारियों पर जिला पदाधिकारी कठोर कार्रवाई करेंगे. चावल प्राप्त करने के लिए सभी उपायों को समय पर पूरा करने का निर्देश देते हुए 24 जिलों के लिए निगम मुख्यालय में विशेष कार्य पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. इन्हें जिलावार उठाव के लक्ष्य दिये गये हैं. मिली सूचना के अनुसार सभी कैमूर को 2886, जहानाबाद को 19, रोहतास को 1389, अरवल को 101, औरंगाबाद को 628, गया को 124, भोजपुर को 386, बक्सर को 164, नवादा को 20, गोपालगंज को 90, दरभंगा को 195, पटना को 60, नालंदा को 196, बांका को 28, मधेपुरा को 270, सहरसा को 82, सुपौल को 451, अररिया को 270, सारण को 35, सीतामढ़ी को 126, पूर्णिया को 95, मधेपुरा को 253 और मुजफ्फरपुर को 37 लॉट चावल निगम को लौटाना है. (8.38 बजे)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें