10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं दोषी नहीं : ललन

पटना: नौकरानी के साथ मारपीट के आरोपित पूर्व आइएएस अधिकारी ललन सिंह ने कहा है कि वह और उनका परिवार निर्दोष है. जिस लड़की ने आरोप लगाया है, वह किसी के दबाव में है. यह मेरे जैसे लोगों के लिए घोर अपमानजनक है. तीस साल की नौकरी में कहीं किसी तरह का दाग नहीं लगा. […]

पटना: नौकरानी के साथ मारपीट के आरोपित पूर्व आइएएस अधिकारी ललन सिंह ने कहा है कि वह और उनका परिवार निर्दोष है. जिस लड़की ने आरोप लगाया है, वह किसी के दबाव में है. यह मेरे जैसे लोगों के लिए घोर अपमानजनक है.

तीस साल की नौकरी में कहीं किसी तरह का दाग नहीं लगा. यह उन जगहों से पता किया जा सकता है. जब मेडिकल रिपोर्ट आयेगी, तो सब कुछ साफ हो जायेगा. मई, 2011 में रिटायर हुए श्री सिंह अपने आवास पर पति -पत्नी ही रहते हैं.

नौकरानी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस से भागे फिरते श्री सिंह ने गुरुवार की देर शाम दूरभाष पर इस घटना की पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मैं एक सरकारी काम से बाहर निकला था. करीब पांच बजे घर लौटा, तो नौकरानी घर पर नहीं थी. पत्नी ने कहा कि कहीं चली गयी है. मैं खोजते-खोजते उसके घर एतवारपुर गया. वहां जो पता बताया गया था, उस पर उसकी मां भी नहीं मिली.

किसी ने कहा कि डेरा बदल लिया है. मैं रात्रि के एक बजे घर लौटा. अगले दिन सुबह उसकी मां आयी. मां से जब बात हो रही थी, उसी समय उसके बेटे ने फोन कर कहा कि लड़की लौट आयी है. मां ने कहा कि गलती हो गयी है. नौकरानी की मां के साथ एक और महिला भी थी. हमने उसे लड़की के विवाह के लिए पांच हजार रुपये दिये और वह हंसते-हंसते घर वापस गयी. एक दिन बाद अखबारों में खबर आयी कि हमने उसके साथ मारपीट की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें