2010 का लंबित है अनुदानसंवाददाता, पटना सूबे के वित्त रहित माध्यमिक स्कूलों को दिसंबर के अंत तक अनुदान का भुगतान कर दिया जायेगा. इस पर शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल के साथ बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की वार्ता में निर्णय लिया गया. शिक्षा मंत्री के कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि माध्यमिक विद्यालयों को अनुदान अभी तक निर्गत नहीं हुआ है. महासंघ के प्रतिनिधियों ने मंत्री को डीइओ व थर्ड पार्टी द्वारा जांच प्रतिवेदन के मिलान में अंतर, थर्ड पार्टी द्वारा निरीक्षण प्रतिवेदन नहीं होने व आधारभूत संरचना के मापदंड के कारण आ रही बाधा की जानकारी की दी गयी. इस पर मंत्री वृशिण पटेल ने सभी अड़चनों को शिथिल करते हुए 200 स्क्वायर वर्ग मीटर आधारभूत संरचना वाले माध्यमिक विद्यालयों को दिसंबर महीने के अंत तक अनुदान निर्गत करने का आदेश दिया. आधारभूत संरचना के कारण अनुदान में बाधा आने पर फिर से विचार किया जायेगा. सूबे में करीब 750 वित्त रहित माध्यमिक विद्यालय हैं. इनमें 2010 का अनुदान अब तक नहीं गया है. बैठक में विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन, माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरबी चौधरी, अजीत कुमार, राधे प्रसाद, बिहार बोर्ड के सचिव श्रीनिवास चंद्र तिवारी के साथ-साथ महासंघ के राम नरेश पांडेय, राजकिशोर प्रसाद साधु, डॉ केशव तिवारी व विकास कुमार शामिल थे.
दिसंबर के अंत तक वित्त रहित माध्यमिक स्कूलों को मिलेगा अनुदान
2010 का लंबित है अनुदानसंवाददाता, पटना सूबे के वित्त रहित माध्यमिक स्कूलों को दिसंबर के अंत तक अनुदान का भुगतान कर दिया जायेगा. इस पर शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल के साथ बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की वार्ता में निर्णय लिया गया. शिक्षा मंत्री के कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रतिनिधिमंडल ने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement