पटना: ट्राइ ने केबल कंज्यूमर एप्लिकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 जुलाई तय की है. फॉर्म में आवश्यक जानकारी भरने के साथ मनपसंद चैनल के नाम भी लिखने हैं. लेकिन, पटना में अब तक किसी भी एमएसओ (मल्टी सिस्टम ऑपरेटर) ने पैकेज की घोषणा नहीं की है.
ऐसे में लोग फॉर्म कैसे भरेंगे, चैनल का चुनाव कैसे करेंगे. बार-बार टीवी चैनलों व अन्य विज्ञापनों के जरिये यह बताया जा रहा है कि फॉर्म भरने के साथ चैनल का भी चुनाव कर लें. फॉर्म नहीं भरने पर कनेक्शन काट दिया जायेगा, भले ही सेट टॉप बॉक्स लगा रखे हों. मालूम हो कि ट्राइ ने अपने आदेश में कहा है कि यह विस्तार अवधि अंतिम है.
यह देना होगा
फॉर्म के साथ फोटो पहचानपत्र व आवासीय पता का प्रमाणपत्र देना होगा. पूरी जानकारी मांगी जा रही है, जिनसे उपभोक्ता की पहचान हो सके.