पटना: विवि शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों को फिर वेतन व पेंशन के लिए इंतजार करना होगा. अभी तक विश्वविद्यालयों के वर्ष 2013-14 का बजट नहीं बना है. विश्वविद्यालयों द्वारा भेजे गये बजट की समीक्षा विभाग कर रहा है. बजट तैयार होने के बाद इसकी स्वीकृति कैबिनेट से ली जायेगी. इसके बाद ही वेतन व पेंशन की राशि की निकासी हो सकेगी.
इस तरह जून माह के वेतन के लिए कर्मियों को कम-से-कम दो सप्ताह का इंतजार करना होगा. इसका असर राज्य के 30 हजार से अधिक विवि कर्मियों पर पड़ेगा. इसके पहले मार्च से मई तक का वेतन एक साथ 20 मई को विभाग ने निर्गत किया था. तीन माह से अधिक के वेतन की निकासी बिना कैबिनेट की स्वीकृति लिये नहीं की जा सकती है.
बजट में हैं विसंगतियां : विभाग के उच्च शिक्षा निदेशक सीताराम सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालयों से भेजे गये बजट में कई विसंगतियां हैं, जिसे दुरुस्त किया जा रहा है. पटना विवि को छोड़ अन्य सभी विवि के बजट में व्यापक विसंगतियां पायी गयी हैं.
कर्मियों की संख्या भी बढ़ा कर बजट में दिखाया गया है. विवि के कुलसचिवों व वित्त पदाधिकारियों की विविवार बैठक बुला कर विसंगतियां दूर करायी जा रही हैं. विभाग का प्रयास है कि जल्द बजट बना कर वेतन आवंटन की स्वीकृति का प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा जाये.