19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी की खबर… पेज 6

बच्चों के झगड़े में मारपीट कर मां-बेटे को जख्मी कियामसौढ़ी . धनरूआ थाना के नदवां में मंगलवार की शाम बच्चों के बीच हुए झगड़े में एक पक्ष ने मां-बेटे को लाठी-डंडे से पीट कर घायल कर दिया. दोनों मां-बेटे को उपचार के लिए निजी नर्सिंग होम में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार नदवां […]

बच्चों के झगड़े में मारपीट कर मां-बेटे को जख्मी कियामसौढ़ी . धनरूआ थाना के नदवां में मंगलवार की शाम बच्चों के बीच हुए झगड़े में एक पक्ष ने मां-बेटे को लाठी-डंडे से पीट कर घायल कर दिया. दोनों मां-बेटे को उपचार के लिए निजी नर्सिंग होम में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार नदवां निवासी सुरेंद्र चौरसिया का 15 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार और नदवां में रेलवे चाट में रहनेवाले युगल पासवान के पुत्र के बीच मंगलवार की शाम पतंग उड़ाने को लेकर विवाद हो गया. इसे लेकर युगल पासवान व विकास ने मनीष व उसकी मां मुन्नी देवी को लाठी-डंडे से पीट कर घायल कर दिया. बताया जाता है कि इसमें मुन्नी देवी की कमर टूट गयी. बाद में मुन्नी देवी व मनीष को उपचार के लिए निजी नर्सिंग होम में भरती कराया गया. भूमि विवाद में की फायरिंगमसौढ़ी . धनरूआ थाने के सीरिया गांव में भूमि विवाद में फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है. लेकिन इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है. इस संबंध में गांव के बालेश्वर सिंह ने महेंद्र सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस बाबत पुलिस ने बताया कि बालेश्वर सिंह व महेंद्र सिंह के बीच 15 कट्ठा भूमि को लेकर विवाद है. दोनों उक्त भूमि पर अपना-अपना दावा करते है. महेंद्र सिंह उक्त भूमि का पटवन कर रहे थे. बालेश्वर सिंह ने उन्हें उक्त भूमि का पटवन करने से मना किया. इसे लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. आरोप है कि महेंद्र सिंह ने बालेश्वर सिंह के घर पर चढ़ कर गाली-गलौज की और फायरिंग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें