19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतरी के लिए बदलाव का विरोध न हो: नंदकिशोर,सं

संवाददाता,पटना विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि योजना आयोग को नया रूप देने की कोशिश का विपक्ष विरोध कर रहा है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि सभी राज्यों का विकास हो. गांव ओर शहर की तरक्की हो,लेकिन जदयू योजना आयोग के स्वरूप में बदलाव का विरोध कर रहा […]

संवाददाता,पटना विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि योजना आयोग को नया रूप देने की कोशिश का विपक्ष विरोध कर रहा है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि सभी राज्यों का विकास हो. गांव ओर शहर की तरक्की हो,लेकिन जदयू योजना आयोग के स्वरूप में बदलाव का विरोध कर रहा है. यादव ने कहा कि बदलाव से कामकाज में पारदर्शिता आयेगी और राज्यों का रूतबा बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने योजना आयोग के स्वरूप का जो खाका सुझाया है,उसमें तीन स्तरीय टीम होगी. पीएम, सीएम, केंद्रीय मंत्रिपरिषद्,केंद्र और राज्य के नौकरशाह भी टीम में होंगे.उन्होंने कहा कि अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग सदस्यों के टीम में होने से नयी संस्था के फैसले में तेजी आयेगी. यादव ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान योजना आयोग के समक्ष बड़ी संख्या में मामले लंबित थे. फैसला लेने में देर होती थी. इस कारण विकास कार्य ठप पड़ गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें