पटना. राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूव्रे व प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव ने गुरुवार को आयोजित महाधरने को सफल बनानेवाले पार्टी नेताओं के प्रति आभार प्रकट किया है.
उन्होंने प्रदेश पदाधिकारियों, सभी प्रवक्ताओं, सभी जिला प्रभारियों, जिला अध्यक्षों, प्रखंड अध्यक्षों, पंचायत अध्यक्षों व सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षों सहित महाधरना में भाग लेने वाले दल के नेताओं, कार्यकर्ताओं, सहयोगियों, समर्थकों को दल की ओर से हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया. उधर, डॉ रामचंद्र पूव्रे ने दावा किया है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में राजद गठबंधन की जीत सुनिश्चित है.
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जिस प्रकार से वादाखिलाफी करके जनता के हितों पर कुठाराघात किया है, उसके खिलाफ लोगों का गुस्सा झारखंड के चुनाव में स्पष्ट रूप से दिख रहा है. उधर, प्रदेश युवा राजद अध्यक्ष सह पूर्व विधायक शिवचंद्र राम व प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि मगध महिला की कल्याण छात्रवास की छात्रओं की मांगों पर जल्द विचार किया जाये.