पटना : विधायक दिलीप वर्मा ने 48 गरीब मरीजों की आंखों में रोशनी दिलाने में आर्थिक मदद की है. राजेंद्रनगर के एबी आइ इंस्टीट्यूट में इन सभी मरीजों का मुफ्त में लेंस का प्रत्यारोपण कराया गया. इसमें 32 महिलाएं शामिल थी.
श्री वर्मा ने बताया कि सभी मरीजों व उनके साथ आनेवाले परिजनों को रहने, भोजन व आने-जाने की मुफ्त व्यवस्था की गयी थी. इंस्टीट्यूट के डा अजीत सिन्हा, डा सत्यजीत सिन्हा, डा पूजा सिन्हा और डा विमलेंदु द्वारा सभी मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया.