13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह जिला में बिजली कार्यों की हुई समीक्षा

– अभियंताओं के निलंबन के साथ रोका गया वेतन- परियोजना पर कार्य करनेवाली कंपनी को मिली हिदायतसंवाददाता, पटना.नार्थ बिहार में छह जिले में बिजली आपूर्ति की स्थिति व बिजली परियोजना पर हो रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी प्रत्यय अमृत व नार्थ बिहार पावर वितरण कंपनी के एमडी […]

– अभियंताओं के निलंबन के साथ रोका गया वेतन- परियोजना पर कार्य करनेवाली कंपनी को मिली हिदायतसंवाददाता, पटना.नार्थ बिहार में छह जिले में बिजली आपूर्ति की स्थिति व बिजली परियोजना पर हो रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी प्रत्यय अमृत व नार्थ बिहार पावर वितरण कंपनी के एमडी बालामुरुगन डी ने पिछले दिनों पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, खगडि़या व बेगूसराय जा कर कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा में बिजली आपूर्ति की स्थिति, फ्यूज कॉल सेंटर की स्थिति, मीटर लगाने सहित राजस्व वसूली की चर्चा हुई. इसके अलावा बिजली परियोजना पर विभिन्न एजेंसियों द्वारा किये जा रहे कार्यों का भी जायजा लिया गया. कार्य में कोताही बरतनेवाले अभियंताओं पर कार्रवाई हुई. कटिहार में डंडखोरा के जूनियर इंजीनियर को निलंबित किया गया. बनमनखी में कार्यरत सभी कार्यपालक अभियंता, जूनियर इंजीनियर का वेतन रोकने का आदेश दिया गया. खगडि़या में जूनियर इंजीनियर से स्पष्टीकरण पूछा गया. किशनगंज में बिजली परियोजना पर कार्य कर रही एजेंसी गोदरेज को एक माह में अपनी कार्य प्रणाली दुरुस्त करने की चेतावनी दी गयी. समीक्षा के दौरान फ्यूज कॉल सेंटर व कस्टमर केयर की व्यवस्था को दुरुस्त रखने की सख्त हिदायत दिया गया. मीटर रीडिंग समय पर करने के साथ बिजली बिल उपभोक्ता को पहुंचाने का निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें