विभिन्न बैंक यूनियनों का दावा संवाददाता, पटना यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर शुक्रवार को आयोजित बैंक हड़ताल को विभिन्न बैंक यूनियनों ने सफल बताया है. यूनियन बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, बिहार के महासचिव प्रिय रंजन कुमार ने कहा कि बंद पूरी तरह से सफल रहा. सरकार एवं आइबीए द्वारा तुरंत 10वां समझौता नहीं किया गया, तो बैंक के अधिकारी-कर्मचारी अनिश्चितकालीन बैंक हड़ताल पर जाने के लिए विवश होंगे. बैंक ऑफ बड़ौदा ऑफिसर्स एसोसिएशन के जोनल सेक्रेटरी आरके चटर्जी व बीओबी इंप्लाइज यूनियन के जोनल सेक्रेटरी केके वर्मा ने कहा कि 16 बार बैठक होने के बाद भी आइबीए 11 प्रतिशत से आगे नहीं बढ़ रहा है. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ कुमार अरविंद ने कहा कि हमें अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर किया जा रहा है. इस पर जल्द निर्णय होगा. बैंक इंप्लाइज फेडरेशन, बिहार के अध्यक्ष बी प्रसाद ने कहा कि राज्यव्यापी हड़ताल काफी असरदार रहा.
बंद पूरी तरह से सफल-विज्ञापन से यूनियन बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा की खबर है.
विभिन्न बैंक यूनियनों का दावा संवाददाता, पटना यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर शुक्रवार को आयोजित बैंक हड़ताल को विभिन्न बैंक यूनियनों ने सफल बताया है. यूनियन बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, बिहार के महासचिव प्रिय रंजन कुमार ने कहा कि बंद पूरी तरह से सफल रहा. सरकार एवं आइबीए द्वारा तुरंत 10वां समझौता नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement