11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थ्री फिफ्टीन के 120 कारतूस के साथ पकड़ाया आर्म्स सप्लायर

गिरफ्तार सप्लायर यूपी के मैनपुरी से आया था पटना आगरा में एक महिला ने दिया था कारतूस पहुंचाने का ऑर्डर संवाददाता, पटना गांधी मैदान पुलिस ने गुरुवार की सुबह स्टेशन रोड के निकट जमाल रोड मोड़ से आर्म्स सप्लायर वीरेश शर्मा (मानिकपुर, कोगांव, मैनपुरी, उत्तरप्रदेश) को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 120 राउंड थ्री […]

गिरफ्तार सप्लायर यूपी के मैनपुरी से आया था पटना आगरा में एक महिला ने दिया था कारतूस पहुंचाने का ऑर्डर संवाददाता, पटना गांधी मैदान पुलिस ने गुरुवार की सुबह स्टेशन रोड के निकट जमाल रोड मोड़ से आर्म्स सप्लायर वीरेश शर्मा (मानिकपुर, कोगांव, मैनपुरी, उत्तरप्रदेश) को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 120 राउंड थ्री फिफ्टीन कारतूस बरामद किये गये हैं. वह मैनपुरी से पटना ट्रेन से पहुंचा था और कारतूस को पटना में ही किसी राजा नाम के व्यक्ति को पहुंचाने जा रहा था. वीरेश को पटना की एक महिला पिछले दिनों आगरा में मिली थी और उसने ही कारतूस को पटना में सप्लाइ करने का ऑर्डर दिया था. वीरेश के पास से सूर्य प्रताप सिंह नामक व्यक्ति का वोटर आइ-कार्ड बरामद किया गया है. सूर्य प्रताप व वीरेश के संबंधों को लेकर पुलिस अनुसंधान कर रही है. पुलिस को शक है कि वह सूर्य प्रताप को ही कारतूस की सप्लाइ करने के लिए आया था. एसएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि आर्म्स सप्लायर के नेटवर्क की जानकारी ली जा रही है. कारतूस के डिब्बे पर पुणे की आयुध फैक्टरी का जिक्र है. इससे साफ है कि ये कारतूस उसी फैक्टरी में बनाये गये हैं.वीरेश ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने मैनपुरी के ही एक आर्म्स डीलर से कारतूस लिया था. वहां से वह 140 रुपये में खरीद की थी और यहां उसे 250 रुपये प्रति कारतूस के हिसाब से देना था. पुलिस की एक टीम जल्द ही इस संबंध में छानबीन करने के लिए मैनपुरी जायेगी. पुलिस को शक है कि इन कारतूसों को नक्सलियों को सप्लाइ करने के लिए पटना लाया गया था, क्योंकि 120 राउंड कारतूस नक्सली ही मंगा सकते हैं. हालांकि इन आशंकाओं पर भी पुलिस पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें