– होमगार्ड के ट्रेनिंग सेंटर पर बेरोजगारों को प्रशिक्षण देने की थी योजना- ड्राइविंग, कुकिंग, टेलरिंग समेत निजी सिक्यूरिटी गार्ड को दी जाती ट्रेनिंगसंवाददाता, पटनाहोमगार्ड के ट्रेनिंग सेंटर को स्किल डेवलपमेंट सेंटर के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव को राज्य सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है. बेरोजगार युवकों को रोजगार से जोड़ने के लिए के लिए उक्त ट्रेनिंग सेंटर को स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाने का प्रस्ताव होमगार्ड व अग्निशमन सेवाओं के महानिदेशक अभयानंद ने गृह विभाग को सौंपा था. प्रस्ताव में कहा गया था कि होमगार्ड के ट्रेनिंग सेंटर पर सालों भर प्रशिक्षण नहीं दिया जाता है, इसलिए इन केंद्रों पर बेरोजगार या कम पढ़े-लिखे युवकों को रोजगारपरक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा सकता है. इसके आधार पर वे न केवल बिहार, बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी रोजगार की तलाश कर सकते हैं. यहां पर कार ड्राइविंग, कुकिंग, टेलरिंग के अलावा स्किल डेवलपमेंट के टिप्स देने की योजना थी. इस तरह के ट्रेंड युवकों की बड़े शहरों में अत्यधिक मांग है और ये युवक ट्रेनिंग के बाद 20 से 30 हजार प्रतिमाह की नौकरी आसानी से हासिल कर सकते हैं. ऐसे युवकों की मांग बिहार में भी है. ट्रेंड युवकों को सर्टिफिकेट के साथ कैरेक्टर सर्टिफिकेट भी बिहार पुलिस द्वारा जारी किया जा सकता है. होमगार्ड डीजी ने गृह विभाग को यह प्रस्ताव करीब छह माह पहले भेजा था, लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई पहल नहीं की गयी है.
BREAKING NEWS
स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाने का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में
– होमगार्ड के ट्रेनिंग सेंटर पर बेरोजगारों को प्रशिक्षण देने की थी योजना- ड्राइविंग, कुकिंग, टेलरिंग समेत निजी सिक्यूरिटी गार्ड को दी जाती ट्रेनिंगसंवाददाता, पटनाहोमगार्ड के ट्रेनिंग सेंटर को स्किल डेवलपमेंट सेंटर के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव को राज्य सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है. बेरोजगार युवकों को रोजगार से जोड़ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement