पटना: मंगलवार की रात 12 बजे रामकृष्णा नगर पावर सब स्टेशन के डिस्ट्रीब्यूशन लाइन में फॉल्ट आ गया, जिससे पावर सब स्टेशन ब्रेकडाउन पर चला गया. इससे कई इलाकों की बती गुल हो गयी. पेसू कर्मचारियों को ब्रेकडाउन की सूचना मिली, तो फॉल्ट ही नहीं मिल रहा था.
बुधवार की अहले सुबह मीठापुर के समीप दो-चार पेड़ काटा गया, तब फॉल्ट मिला. फॉल्ट को दुरुस्त कर सुबह के छह बजे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गयी. पावर सब स्टेशन के ब्रेकडाउन पर चले जाने के कारण पूर्वी-पश्चिमी रामकृष्णा नगर, कंकड़बाग के कुछ हिस्सा, सिपारा पुल के आस-पास, जय प्रकाश नगर, चांदपुर बेला, पूर्णेदू नगर, मीठापुर गुमटी के आसपास के इलाकों में बिजली गुल हो गयी.
राजेंद्र नगर में आपूर्ति रही बाधित : बुधवार की सुबह राजेंद्र नगर पावर सब स्टेशन में एक जंफर कट गया, जिससे एक घंटा बिजली आपूर्ति बंद कर दिया गया. आठ बजे सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गयी, तो साढ़े आठ बजे पूर्वी लोहानीपुर में विद्युत तार टूट गया. इससे दिन के 11 बजे तक सब स्टेशन से बिजली की आंखमिचौनी होती रही. इसके साथ ही रेलवे हंटर रोड में विद्युत पोल शिफ्टिंग का कार्य शुरू किया गया. इससे दिन के एक बजे तक राजेंद्र नगर, पूर्वी लोहानीपुर, रेलवे हंटर रोड आदि इलाकों में छह घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही.