छपरा: एक शराब व्यवसायी से दस करोड रुपये की मांग के आरोप में निलंबित बिहार सारण प्रमंडल के पूर्व पुलिस उपमहानिरीक्षक आलोक कुमार ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सहित दो अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर मानसिक रुप से प्रताडित किए जाने का आरोप लगाया है.
आलोक ने बिहार के पुलिस महानिदेशक अभयानंद, पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) अमित कुमार और आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण वशिष्ठ पर मानसिक रुप से प्रताडित किए जाने का आरोप लगाते हुए सारण जिला के भगवान बाजार स्थित अनुसूचित जाति-जनजाति थाना में कल लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
सारण जिले के पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार ने आज बताया कि आलोक कुमार द्वारा आवेदन दिए जाने पर थाने में जब उनसे कहा गया कि थानाध्यक्ष अभी मौजूद नहीं हैं तो आलोक कुमार ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को धमकाकर और दबाव डालकर प्राथमिकी दर्ज करवायी.