13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए 1114 करोड़ स्वीकृत,सं

-17 राजस्व अनुमंडल में बनेगा ग्रिड सब स्टेशन – जर्जर व पुराने बिजली तार बदले जायेंगेसंवाददाता,पटना.राज्य में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए राज्य कैबिनेट ने 1114.54 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है. राशि से पुराने व जर्जर तार बदलने, ट्रांसमिशन लाइन की दूसरी सर्किट स्ट्रिंगिंग करने,पावर ट्रांसफॉर्मर के बदलने व 17 राजस्व अनुमंडल में […]

-17 राजस्व अनुमंडल में बनेगा ग्रिड सब स्टेशन – जर्जर व पुराने बिजली तार बदले जायेंगेसंवाददाता,पटना.राज्य में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए राज्य कैबिनेट ने 1114.54 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है. राशि से पुराने व जर्जर तार बदलने, ट्रांसमिशन लाइन की दूसरी सर्किट स्ट्रिंगिंग करने,पावर ट्रांसफॉर्मर के बदलने व 17 राजस्व अनुमंडल में ग्रिड सब स्टेशन का निर्माण होगा. साउथ बिहार में बिजली के पुराने व जर्जर तार को बदलने व विद्युत भार की क्षमता बढ़ाने पर 126.54 करोड़ खर्च होगा. पावर सब स्टेशन की विभिन्न क्षमताओं के पावर ट्रांसफॉर्मर के खराब होने पर समय पर बदलने व क्षमता विस्तार के लिए 67.92 करोड़ व ट्रांसफर्मर की क्षमता विस्तार के लिए साउथ बिहार पावर वितरण कंपनी को 127.69 करोड़ मिला है. योजना के कार्यान्वयन के लिए राशि बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी को उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी गयी है.सरकार ने 132 केवी डबल सर्किट टावर पर स्ट्रिंग संचरण लाइन के द्वितीय सर्किट स्ट्रिंगिंग व 132/33 केवी 35 ग्रिड सब स्टेशन में 132 केवी लाइन ‘बे’ के निर्माण के लिए 123.67 करोड़ रुपये व राज्य के 17 राजस्व अनुमंडल जहां ग्रिड सब स्टेशन नहीं है, वहां 132/33 केवी क्षमता के ग्रिड सब स्टेशन व संबंधित ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण के लिए 668.72 करोड़ बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी को मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें