— रावण वध हादसा– अधिकारियों से मांगा जायेगा जवाब — जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर होगी कार्रवाई संवाददाता,पटनारावण वध कार्यक्रम के दौरान भगदड़ में 33 लोगों की मौत मामले में सामान्य प्रशासन और गृह विभाग ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सोमवार को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि रिपोर्ट के बाद संबंधित विभाग को कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया गया है. जनता दरबार के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच में दोषी अधिकारियों पर किस स्तर की कार्रवाई होगी. यह विभाग को तय करना है. इधर,सामान्य प्रशासन और गृह विभाग से जुडे़ आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि दशहरा हादसे के लिए दोषी अधिकारियों को जल्द ही ‘शो काउज’ जारी किया जायेगा. पहले संबंधित अधिकारियों से हादसे पर उनका बयान लिया जायेगा. स्पष्टीकरण की समीक्षा होगी और जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई शुरू की जा सकती है. सूत्र बताते हैं कि इस संबंध में भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के साथ ही बिहार प्रशासनिक सेवा और बिहार पुलिस सेवा के भी करीब एक दर्जन से अधिक अधिकारियों से जवाब मांगा जायेगा. उल्लेखनीय है कि दशहरा हादसे के बाद गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी और एडीजी (मुख्यालय) गुप्तेश्वर पांडेय की दो सदस्यीय जांच कमेटी ने पटना के तत्कालीन डीएम मनीष कुमार वर्मा, पटना नगर निगम के आयुक्त कुलदीप नारायण, पटना के तत्कालीन एसएसपी मनु महाराज व ट्रैफिक एसपी को आरंभिक तौर पर जिम्मेवार ठहराया है. इनके अधीनस्थ दर्जनों अधिकारियों पर भी कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है.
BREAKING NEWS
दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई का सीएम ने दिया निर्देश,सं
— रावण वध हादसा– अधिकारियों से मांगा जायेगा जवाब — जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर होगी कार्रवाई संवाददाता,पटनारावण वध कार्यक्रम के दौरान भगदड़ में 33 लोगों की मौत मामले में सामान्य प्रशासन और गृह विभाग ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सोमवार को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement