एक दिसंबर से आंदोलन तेज करेंगी हड़ताली नर्सेंसंवाददाता, पटनापीएमसीएच में संविदा पर कार्यरत नर्सों से शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने गवर्नर हाउस में वार्ता की. लेकिन, नर्सों ने प्रधान सचिव की बातों नकार दिया. अब नर्सें एक दिसंबर से कार्य बहिष्कार करेंगी. नर्स यूनियन की महासचिव प्रमिला कुमारी ने बताया कि प्रधान सचिव ने बहाली के लिए फिर से एग्जाम व इंटरव्यू देने की बात कही, जो हमें मंजूर नहीं है. उधर पीएमसीएच की स्थायी नर्सें भी अब संविदा पर कार्यरत नर्सों के समर्थन में आ गयी हैं. अब आश्वासन से नहीं चलेगा कामएक ग्रेड एसोसिएशन की गीतिका विश्वास ने कहा कि संविदा पर काम के दौरान काम की सराहना की जाती है, लेकिन जब स्थायीकरण की बात आती है, तो इंटरव्यू देने की बात शुरू हो जाती है. हड़ताल तभी समाप्त होगी, जब सभी नर्सों का रिजल्ट प्रकाशित कर वेबसाइट पर डाल दिया जायेगा. प्रधान सचिव से मिलने के बाद नर्सों का आक्रोश और बढ़ गया है. अब किसी तरह के आश्वासन पर हड़ताल खत्म नहीं होगी. गीतिका ने कहा कि भासा, बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, बिहार चिकित्सा कर्मचारी यूनियन गोप-गुट, बिहार राज्य सरकारी चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ, टीएनएआइ की अध्यक्ष रेणुका कुमारी आदि ने हड़ताल का समर्थन किया है.(7.36 से 7.47)
BREAKING NEWS
नर्सों की प्रधान सचिव से वार्ता विफल-सं
एक दिसंबर से आंदोलन तेज करेंगी हड़ताली नर्सेंसंवाददाता, पटनापीएमसीएच में संविदा पर कार्यरत नर्सों से शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने गवर्नर हाउस में वार्ता की. लेकिन, नर्सों ने प्रधान सचिव की बातों नकार दिया. अब नर्सें एक दिसंबर से कार्य बहिष्कार करेंगी. नर्स यूनियन की महासचिव प्रमिला कुमारी ने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement