15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्दोष गिरफ्तार, तो गंभीर परिणाम

पटना: विधान परिषद में विपक्ष के नेता सुशील मोदी ने बिहार सरकार को चेतावनी दी है कि यदि बगहा गोलीकांड मामले में निर्दोषों की गिरफ्तारी हुई, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. उन्होंने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से आदिवासी समाज से माफी मांगने के लिए कहा है. कारगिल चौक पर पत्रकारों से बात करते हुए […]

पटना: विधान परिषद में विपक्ष के नेता सुशील मोदी ने बिहार सरकार को चेतावनी दी है कि यदि बगहा गोलीकांड मामले में निर्दोषों की गिरफ्तारी हुई, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. उन्होंने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से आदिवासी समाज से माफी मांगने के लिए कहा है.

कारगिल चौक पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में 700 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहां दहशत का माहौल है.

लोग घर छोड़ कर भाग रहे हैं. इसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, पूर्व मंत्री गिरिराज सिंह, सत्यदेव नारायण आर्य, डॉ प्रेम कुमार, रामाधार सिंह, सांसद राधा मोहन सिंह, उत्तरप्रदेश भाजपा के राष्ट्रीय सह प्रभारी सत्येंद्र नारायण कुशवाहा, विधायक विजय सिन्हा, विक्रम कुंवर, नीलम सहनी, आशा देवी, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रुंगटा, प्रो सूरज नंदन मेहता, सुधीर शर्मा, संजय गुप्ता, हेमलता वर्मा, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा, संजय मयूख व आनंद मिश्र सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता टीएन सिंह तथा संचालन ब्रजेश रमण ने किया. एक जुलाई को पार्टी बगहा में धरना देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें