पटना सिटी: एनएच और गांधी सेतु पर गुरुवार की रात से ही रुक – रुक कर जो जाम लग रहा था, वह शुक्रवार की सुबह तक बना रहा. पुलिसवाले वाहनों का परिचालन बेतरतीब न हो, इस कोशिश में जुटे रहे. इसके बाद भी हाजीपुर से पटना आनेवाले क्षेत्र में जाम लगा रहा था, जो धीरे-धीरे बढ़ते हुए गायघाट तक पहुंच गया. एनएच पर भी दीदारगंज से लेकर नंदलाल छपरा तक जाम की स्थिति बनी थी. जाम ओवरटेक की वजह से लग रहा था.
जाम छुड़ाने के लिए अगमकुआं, बाइपास, आलमगंज और दीदारगंज के साथ यातायात पुलिस की मोबाइल गाड़ी भी लगी थी. जाम की वजह से लोगों को परेशानी ङोलनी पड़ी. महात्मा गांधी सेतु हो या एनएच यहां जाम की मूल वजह अवैध पार्किग है क्योंकि पहाड़ी के पास अवैध ढंग से सड़क पर ट्रक खड़े होते हैं. गायघाट और अगमकुआं के बीच गांधी सेतु पर ऑटोचालक वाहन रोक कर यात्रियों को बैठाते हैं. एनएच पर फतुहा से बस स्टैंड और अगमकुआं के बीच परिचालित होनेवाले ऑटो हर दिन मुसीबत खड़ी करते हैं.
जाम की यह स्थिति यात्रियों को फजीहत में डाल देती है. सबसे अधिक परेशानी उन यात्रियों को होती है, जो उपचार के लिए रोगी को लेकर या फिर पटना जंकशन से ट्रेन पकड़ने के लिए आते हैं.