पटना: भूमिका विहार व प्लान इंडिया द्वारा मंगलवार को बेटी बचाओ आंदोलन की सफलता के लिए सुरेंद्र प्रताप सिंह पत्रकारिता एवं जनसंचार संस्थान में ‘बेटियों की घटती आबादी : चुनौतियां और हमारी जिम्मेदारी’ पर वाद-विवाद प्रतियोगिता करायी गयी, जिसमें विभिन्न कॉलजों के 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
इन्होंने इस विषय पर अपने-अपने सुझाव दिये. कार्यक्र म की शुरु आत भूमिका विहार की निदेशक शिल्पी सिंह ने की. उन्होंने लड़कियों व महिलाओं को आत्मसुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी. सुरेंद्र प्रताप सिंह पत्रकारिता एवं जनसंचार संस्थान के निदेशक डॉ समीर कुमार सिंह ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी ही कल का भविष्य है.
कार्यक्र म में द ग्लोबल ओपन यूनिवर्सिटी, नगालैंड के प्रतिकुलपति डॉ उत्तम कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह पत्रकारिता एवं जनसंचार संस्थान के निदेशक डॉ समीर कुमार सिंह , कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एके नायक व पूर्व विधान परिषद सदस्य लाल बाबू लालजी आदि शामिल थे.