पटना: पटना जंकशन पर सोमवार को एक फौजी ने शराब के नशे में जम मर उत्पात मचाया. इस कारण करीब एक घंटे तक यात्रियों में भय रहा. गया सवारी गाड़ी से पटना आये सुरेंद्र कुमार सिंह को संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली हो कर हरियाणा जाना था. सुरेंद्र दोपहर दो बजे जंकशन पर आ गया. ट्रेन में चढ़ने से पहले उसने शराब पी ली.
शराब के नशे में प्लेटफॉर्म दस पर मौजूद यात्रियों के साथ जहां बदसूलकी हुई,वहीं यात्रियों से गाली गलौज भी किया. उत्पात को देखते हुए यात्रियों ने जीआरपी को सूचना दी. जीआरपी के जवानों ने थाने ला कर उसके सिर पर पानी डाला. दो घंटे बाद होश में आने पर वह काफी शरमिंदा हुआ और यात्री व रेल प्रशासन से माफी मांगी. बाद में वह संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हो गया.