संवाददाता, पटनाग्रामीण क्षेत्रों में सेनिटेशन का अभाव है. घरों में शौचालय होने के बावजूद भी वे खुले में शौच करते हैं. इसका मुख्य कारण जानकारी का अभाव है. इसके प्रति उन्हें जागरूक करने की जरूरत है. ये बातें लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के नोडल पदाधिकारी अशोक सिंह ने कही. वे शनिवार को गांधी मैदान स्थित होटल पनाश में स्वयंसेवी संस्था विश्वास व ग्लोबल सेनिटेशन की ओर से ‘ स्वच्छता के क्षेत्र में हो रहे अच्छे कार्यों के संकलन व इसका अन्य क्षेत्रों में प्रचार’ पर आयोजित कार्यशाला में बोल रहे थे. उन्होंने बताया कि जानकारी के अभाव में लोग शौचालय का इस्तेमाल नहीं करते हैं. ऐसी स्थिति में शौचालय बनवाने के साथ-साथ लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की जरूरत है. इसके लिए गांव स्तर पर समिति का गठन किया जाये.क्षेत्रीय भाषा में फिल्में बना कर करें जागरूक : बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य निशा झा ने बताया कि गांव स्तर में जागरूकता लाने के लिए क्षेत्रीय भाषाओं में फिल्में बनायी जाये. इनके द्वारा गांव स्तर के लोगों को सेनिटेशन के बारे में जानकारी दी जाये. साथ ही इस काम में युवाओं को जोड़ा जाये. इससे महिलाओं के साथ होनेवाले हिंसा को भी कम किया जा सकेगा. मौके पर ग्लोबल सेनिटेशन के समन्वयक परमिंदर, जहानाबाद के विधायक राहुल कुमार, अरुण कुमार व विश्वास के रामशंकर शर्मा समेत अन्य उपस्थित थे.
गांव स्तर पर बने समिति : अशोक
संवाददाता, पटनाग्रामीण क्षेत्रों में सेनिटेशन का अभाव है. घरों में शौचालय होने के बावजूद भी वे खुले में शौच करते हैं. इसका मुख्य कारण जानकारी का अभाव है. इसके प्रति उन्हें जागरूक करने की जरूरत है. ये बातें लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के नोडल पदाधिकारी अशोक सिंह ने कही. वे शनिवार को गांधी मैदान स्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement