पटना: राजधानी सहित सूबे में एक सप्ताह तक हल्की पछुआ चलने के बाद अब उत्तरी हवा चल रही है. इससे दिन-प्रतिदिन न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. इससे धीरे-धीरे ठंड भी बढ़ने लगी है.
सोमवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान 11 और 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहने की संभावना है. इसके बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट आयेगी और ठंड भी बढ़ेगी.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि अगले दो से तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव होगा. इसके बाद इसमें गिरावट आयेगी और लगातार ठंड बढ़ेगी. डॉक्टरों के मुताबिक इस मौसम में बीमारी से बचने के लिए खास सावधानी बरतने की जरूरत है. खास पर बच्चों और बुजुर्गो को ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. इसके अलावे खान-पान पर भी विशेष ज्यादा ध्यान देना चाहिए.