औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के खुदवां गांव में भूमि विवाद को लेकर आज दोपहर दो पक्षों के बीच गोलीबारी में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. दाउदनगर के पुलिस उपाधीक्षक मो0 अनवर ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर हुई हिंसक झडप में खुदवां गांव निवासी अरुंजय शर्मा :30 की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दूसरे पक्ष के सुनील यादव गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए गया मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने खुदवां गांव में खडे पांच टैक्टरों में आग के हवाले कर दिया. खुदवा में व्याप्त तनाव को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के पदाधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. ग्रामीण दोषियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और पुलिस को शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं दे रहे हैं. पुलिस उपाधीक्षक ने स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताया है.