कर्मचारी ने बताया कि दो दिनों की छुट्टी के बाद एक दिन कार्यालय के लिए आने से बेहतर कर्मियों ने इसे सीएल लेकर आराम करना मुनासिब समझा. कर्मियों ने बताया कि यह दौर मुहर्रम तक चलेगा. बुधवार से ही सचिवालय में सामान्य कामकाज हो सकेगा. सचिवालय में छुट्टी के माहौल का शिकार शुक्रवार को रिटायर हुए कर्मचारी हुए. उन्हें विदाई देने का कार्यक्रम तक नहीं हो सका. सामान्य प्रशासन विभाग के सेक्शन 13 के नरेश वर्मा रिटायर हुए, अब उनका विदाई समारोह बुधवार के बाद आयोजित करने का निर्णय किया गया है. कर्मियों ने बताया कि जब कर्मचारी ही नहीं हैं, तो विदाई समारोह कैसे होगा? यही हाल खाद्य आपूर्ति, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, वित्त विभाग सहित अन्य विभागों का भी था.
Advertisement
खत्म हुई छुट्टी की खुमारी, दफ्तरों में दिखे कर्मचारी
पटना: छुट्टी खत्म होते ही समाहरणालय स्थित सरकारी कार्यालयों में पहले की तरह काम शुरू हो गये. दीवाली और छठ की छुट्टियों के बाद जब शुक्रवार को सरकारी कार्यालय खुले, तो वहां कर्मचारियों की मौजूदगी दिखाई दी. समाहरणालय के अधिकतर विभागों में अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी करते दिखे. कर्मचारियों का कहना था कि वरीय अधिकारियों […]
पटना: छुट्टी खत्म होते ही समाहरणालय स्थित सरकारी कार्यालयों में पहले की तरह काम शुरू हो गये. दीवाली और छठ की छुट्टियों के बाद जब शुक्रवार को सरकारी कार्यालय खुले, तो वहां कर्मचारियों की मौजूदगी दिखाई दी. समाहरणालय के अधिकतर विभागों में अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी करते दिखे.
कर्मचारियों का कहना था कि वरीय अधिकारियों की ओर से हिदायत दी गयी थी कि वे शुक्रवार से हर हाल में ड्यूटी पर रहेंगे. निर्देश के बाद सभी ड्यूटी पर तय समय से आ गये. यदि आपका कोई सरकारी काम रुका हुआ है और उसे छुट्टी के बाद कराने की सोच रहे थे तो अब आप आराम से कलेक्ट्रेट या अनुमंडल में पहुंच कर काम करा सकते हैं. मसलन यदि आपको कल्याण विभाग के स्कॉलरशिप योजना की जानकारी लेनी है या फिर राशन कार्ड के संबंध में सूचना लेनी है तो आप इन सबके संबंध में कार्यालयों में पहुंच सकते हैं. कल्याण विभाग ने तो स्कॉलरशिप प्राप्त करने वालों की एक लिस्ट भी जारी कर दी है. इसके लिए परीक्षार्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.
पर सचिवालय की सुस्ती अब भी कायम
पटना. दीवाली और छठ पर्व बीत जाने के बावजूद सचिवालय छुट्टी के माहौल से नहीं उबरा है. शुक्रवार को भी सचिवालय में छुट्टी का दृश्य था. किसी सेक्शन में बड़ा बाबू पहुंचे तो अन्य कर्मी नहीं पहुंचे. राज्य भर के पदाधिकारियों को तबादला करनेवाले सामान्य प्रशासन विभाग में भी छुट्टी का माहौल था. अधिकांश सेक्शन में कहीं दो-चार से अधिक कर्मचारी नहीं पहुंचे. विभाग में पहुंचे कर्मियों ने बताया कि साल का अंत हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement