पटना: स्थानीय लोगों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल लोजपा के पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के बेटे अभिषेक सिंह व उसके दोस्त अंशुमन का इलाज अब भी गांधी मैदान स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है. चिकित्सकों के मुताबिक अभिषेक के सिर में गंभीर चोटें लगी हैं.
उसका सीटी स्कैन भी किया गया है. दोनों की देख-रेख के लिए वहां पुलिस को भी तैनात किया गया है. रविवार की अहले सुबह अभिषेक व अंशुमन अपनी ने अपनी कार को चितकोहरा पुल के नीचे अपने घर में सो रहे एक दंपती पर चढ़ा दी थी.
हादसे में फेरी लगा कर काम करनेवाले राम भरासे सहनी की मौत हो गयी थी. वहीं हादसे में उसकी पत्नी मुनिया देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. मुनिया का इलाज अशोक राज पथ स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है. उसके शरीर की कई हड्डियां टूट गयी हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अभिषेक व अंशुमन को मौके पर पकड़ लिया था, हालांकि कार में सवार एक युवक व एक लड़की वहां से भाग निकली थी. सचिवालय थानाध्यक्ष जेडी तिवारी ने बताया कि अभिषेक व अंशुमन का इलाज अस्पताल में चल रहा था. ठीक होने पर ही दोनों पर कार्रवाई होगी.