11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने फूंका विस चुनाव का बिगूल

पटना : पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गये हैं. संपर्क यात्रा के बहाने उन्होंने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. संपर्क यात्रा में वह राज्य भर के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधे रू-ब-रू होंगे. लोकसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं की उदासीनता के बाद उन्होंने विधानसभा चुनाव के […]

पटना : पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गये हैं. संपर्क यात्रा के बहाने उन्होंने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. संपर्क यात्रा में वह राज्य भर के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधे रू-ब-रू होंगे. लोकसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं की उदासीनता के बाद उन्होंने विधानसभा चुनाव के पहले जमीनी कार्यकर्ताओं से सीधा संपर्क का रास्ता अपनाया है.

संपर्क यात्रा के बाद 15 दिसंबर से राज्य भर में विधानसभा क्षेत्रवार रैलियां आयोजित की जायेंगी. सोमवार को अपने सरकारी आवास पर पार्टी विधायकों व सांसदों को उन्होंने इस बाबत नसीहत दी कि वे विधानसभा चुनाव के लिए अभी से सक्रिय हो जाएं.

जिलावार विधायकों, सांसदों और पार्टी नेताओं से उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि लोकसभा चुनाव के समय आप सब सक्रिय नहीं थे. इस बार कोताही नहीं बरतें और अभी से कार्यकर्ताओं को साथ चुनाव के लिए जुट जाइए. पार्टी नेताओं से उन्होंने संपर्क यात्रा के उद्देश्यों को समझाते हुए कहा कि एक भी कार्यकर्ता और एक भी गांव छूटे नहीं. इससे विधानसभा क्षेत्रवार सभा करने में पार्टी को कोई परेशानी नहीं आयेगी.

पूर्व मुख्यमंत्री 13 नवंबर से बेतिया से संपर्क यात्रा पर निकलनेवाले हैं. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि संपर्क यात्रा के दौरान जनसभा का आयोजन नहीं किया गया है. यात्रा के दौरान नीतीश कुमार बूथ स्तर तक के पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान करेंगे.

13 नवंबर से जिला स्तर पर होनेवाली संपर्क यात्रा जिला मुख्यालय के किसी खास स्थल पर कार्यकर्ताओं को पूर्व मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे. संपर्क यात्रा में कोई कार्यकर्ता छूट न जाये, इसके लिए पार्टी के सभी विधायकों, विधान पार्षदों, सांसदों समेत पूर्व एमपी, एमएलए व एमएलसी को टास्क दिया गया. जदयू नेताओं की बैठक देर शाम तक नीतीश कुमार के आवास पर चलती रही. पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पंचायत स्तर से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को संपर्क यात्रा के कार्यक्रम लाया जाये. इसके लिए जनप्रतिनिधि गांव स्तर पर कार्यकर्ताओं की लिस्ट तैयार करेंगे और उसे पार्टी के जिला व प्रदेश कार्यालय में भेजेंगे.

जिन बूथ स्तर पर पार्टी के कार्यकर्ता नहीं हैं, वहां कार्यकर्ता बनाये जाने का उन्होंने निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए ह्यसंपर्क यात्राह्ण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उन्हें पार्टी की रणनीतियों के साथ-साथ आनेवाली चुनौतियों के बारे में बताया जायेगा. केंद्र सरकार की बिहार की जनता के साथ की गयी वादाखिलाफी और बिहार के साथ-साथ किये जा रहे भेदभाव को भी कार्यकर्ताओं को बताया जायेगा. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जनता को मोटिवेट करने के लिए कार्यकर्ताओं को टिप्स दिये जायेंगे.

नीतीश कुमार के आवास पर सुबह साढ़े दस बजे से ही जनप्रतिनिधियों की बैठक शुरू हो गयी थी, जो देर शाम तक चलती रही. बैठक में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, पंचायती राज मंत्री विनोद यादव, खान एवं भूतत्व मंत्री रामलषन राम ह्यरमणह्णसमेत सांसद रामनाथ ठाकुर, विधायक ऋषि मिश्रा, विधान पार्षद विनोद कुमार सिंह, विजय कुमार मिश्रा, इजहार अहमद समेत सभी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

* सीएम व मंत्री भी बन सकते हैं संपर्क यात्रा के सहभागी

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि संपर्क यात्रा में बूथ, गांव, पंचायत, प्रखंड से लेकर जिला स्तर के नेता-कार्यकर्ता आयेंगे. उन्हें सक्रिय करना और ग्रासरूट पर पार्टी को मजबूत करना संपर्क यात्रा का मुख्य उद्देश्य है. इस यात्रा के दौरान होनेवाले कार्यकर्ता सम्मेलन में संबंधित जिले के जनप्रतिनिधियों समेत प्रभारी मंत्री भी रहेंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों को मनाही नहीं है. सरकारी कार्यक्रमों में ज्यादा व्यस्तता नहीं रही, तो मुख्यमंत्री व मंत्री भी संपर्क यात्रा का हिस्सा बनेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें