11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी में श्राद्ध भोज खाने से 40 लोग बीमार

मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड की नदवां पंचायत के विजावर गांव में श्राद्ध भोज में खाना खाने के बाद गांव के 40 लोग बीमार पड़ गये. उन्हें कै-दस्त व ज्वर की शिकायत है. सूचना पाकर धनरूआ प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम डॉ आरआर प्रसाद के नेतृत्व में शुक्रवार को विजावर गांव पहुंची और मरीजों […]

मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड की नदवां पंचायत के विजावर गांव में श्राद्ध भोज में खाना खाने के बाद गांव के 40 लोग बीमार पड़ गये. उन्हें कै-दस्त व ज्वर की शिकायत है. सूचना पाकर धनरूआ प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम डॉ आरआर प्रसाद के नेतृत्व में शुक्रवार को विजावर गांव पहुंची और मरीजों की इलाज में लग गयी.
टीम ने श्राद्ध भोज का खाना व भोज में प्रयुक्त किये गये रिफाइन व तेल का नमूना भी जांच के लिए लिया. दोपहर बाद पीड़ितों को अनुमंडल अस्पताल में एंबुलेंस से उपचार के लिए ले जाया गया.
जानकारी के मुताबिक विजावर गांव के सुरेंद्र केवट के पिता कपिल देव केवट का बीते बुधवार की रात श्राद्ध भोज था. भोज में सुरेंद्र केवट, उसके परिजन, सगे-संबंधी व अन्य ग्रामीणों ने भोज खाया था. इसके बाद गुरुवार से उन्हें बारी-बारी से कै-दस्त व ज्वर होने लगा और उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. यह देख उनके परिजन पहले उनके लिए नदवां से दवा खरीद कर उन्हें खिलाया, लेकिन उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ. कुछ का नदवां स्थित एक निजी क्लिनिक में उपचार कराया गया.
सूचना पाकर गुरुवार को धनरूआ पीएचसी के चिकित्सक डॉ आरआर प्रसाद उर्फ ललन सिंह के नेतृत्व में चिकित्सकीय टीम गांव पहुंची और उनका उपचार शुरू किया.
टीम ने मौके से श्राद्ध भोज का बना खाना उसमें प्रयुक्त किये गये रिफाइन व तेल का सैंपल जांच के लिए लिया है.इस बाबत मौके पर मौजूद डॉ आरआर प्रसाद ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह मामला विषाक्त भोजन के सेवन करने से हुआ प्रतीत होता है. मरीजों को बाद में बेहतर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया.
पिता कपिलदेव केवट के श्राद्ध भोज के लिए सुरेंद्र केवट ने डाकबंगला रोड स्थित एक किराना दुकान से सामान खरीदा था. इस बाबत उसने बताया कि दुकानदार से मेरे द्वारा विशेष ब्रांड की रिफाइन की मांग की गयी थी, लेकिन उसने दूसरा ब्रांड दे दिया था.
सांसद ने जिला पदाधिकारी से की बात
श्राद्ध भोज के बाद बीमार लोगों का समुचित इलाज को लेकर सांसद रामकृपाल यादव ने जिलाधिकारी से बात की. इस बाबत उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया है कि सभी बीमारों का बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. साथ ही छुट्टी पर गये एसडीओ की छुट्टी रद्द करते हुए उन्हें अविलंब मौके पर पहुंचने एवं हालात पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है.उधर, स्थानीय जिला पार्षद उर्मिला देवी ने भी समुचित इलाज व दवा उपलब्ध कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें