Advertisement
पुलिस मुख्यालय ने सीतामढ़ी के एसपी से मांगी रिपोर्ट
पटना : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी के सीतामढ़ी दौरे पर स्थानीय नेता के समर्थकों द्वारा बंदूकें लहराने और हवाई फायरिंग किये जाने की घटना पर राज्य पुलिस मुख्यालय ने सीतामढ़ी के एसएसपी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. साथ ही उनसे यह भी पूछा गया है कि इस संबंध में सीतामढ़ी के किसी थाने […]
पटना : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी के सीतामढ़ी दौरे पर स्थानीय नेता के समर्थकों द्वारा बंदूकें लहराने और हवाई फायरिंग किये जाने की घटना पर राज्य पुलिस मुख्यालय ने सीतामढ़ी के एसएसपी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
साथ ही उनसे यह भी पूछा गया है कि इस संबंध में सीतामढ़ी के किसी थाने पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है या नहीं? ‘प्रभात खबर’ में छपी इस खबर के बाद पुलिस मुख्यालय भी हरकत में आया और सीतामढ़ी जिला व पुलिस प्रशासन से इस मामले में जानकारी मांगी है. रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के काफिले में शामिल समर्थकों ने इस मौके पर कई स्थानों पर हवा में गोलियां चला कर अशोक चौधरी का स्वागत किया था.
इस संबंध में जब श्री चौधरी से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि हमें इसकी जानकारी नहीं है कि काफिले में लोग बंदूकें लेकर चल रहे थे. उन्होंने कहा कि मैंने मौके पर कुछ लोगों को पटाखा छोड़ते हुए देखा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement