9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका में राष्ट्रपिता के मंदिर में जलते हैं श्रद्धा के दीप

बांका : गोलहट्टी गांव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मंदिर बनवा कर पूजा की जाती है. यहां पर बापू की दांडी यात्रा करती हुई प्रतिमा स्थापित की गयी है. गांधी जयंती पर बापू के मंदिर में भजन, गीता पाठ, सुंदरकांड का पाठ व प्रार्थना सभा की जायेगी. बिहार झारखंड के बौंसी प्रखंड सीमा पर स्थित […]

बांका : गोलहट्टी गांव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मंदिर बनवा कर पूजा की जाती है. यहां पर बापू की दांडी यात्रा करती हुई प्रतिमा स्थापित की गयी है. गांधी जयंती पर बापू के मंदिर में भजन, गीता पाठ, सुंदरकांड का पाठ व प्रार्थना सभा की जायेगी. बिहार झारखंड के बौंसी प्रखंड सीमा पर स्थित गांव गोलहट्टी गांव में यह मंदिर बनाया गया है. यह सब कुछ संभव हो पाया टाटा स्टील से सेवानिवृत्त गांव के 80 वर्षीय वृद्ध गांधी सेवा समिति के संयोजक जगदीश चंद्र झा के कारण. पूूरे कार्यक्रम के प्रणोता जगदीश चंद्र झा ने बताया कि करीब 2000 हजार की आबादी वाले गांव में ग्राम समिति बनी है.

प्रतिदिन मंदिर में शाम में ग्रामीण की देखरेख में साफ-सफाई व दीप जलाने का कार्यक्रम होता है. गोलहट्टी में बापू के आदर्श को लोक आस्था से जोड़ कर गांववाले उनका साथ देते हैं. पहले बापू के फोटो को रख कर ही जगदीश झा मंदिर में गीतापाठ किया करते थे. धीरे-धीरे अब तो जगदीश झा का संकल्प दूसरे गांव में भी अपनी रोशनी फैला रहा है. जनसहयोग से बने बापू मंदिर में आसपास सहित जिले के कई गांव के लोग ने भी दान दिया है. इनका सूचना पट्ट पर नाम लगा है.

जगदीश झा ने बताया कि बापू के आदर्श को वे बचपन से मानते रहे हैं. इसे अब जन-जन तक फैला रहे हैं.

बापू को पहले ही वे भगवान का दर्जा दे चुके हैं. ग्रामीणों की मदद से मंदिर इसलिए बनवाया गया कि उनकी प्रतिमा पर पशु-पक्षी किसी प्रकार गंदगी न फैला सकें. गांव के बच्चों के बीच गांधी जंयती पर वे टॉफी बांटते हैं. इनके इस विचार के कारण गांव के लोग इन्हें गांव के बापू के नाम से जानते हैं. गुरुवार को गांधी जंयती के अवसर पर विविध कार्यक्रम का आयोजन गांधी सेवा समिति द्वारा किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें