हाजीपुर : हत्या के कई मामलों में आरोपित अनिल शर्मा शराब और शबाब के लिए चर्चा में आया तब आया जब वह पीएमसीएच में इलाजरत था. इसकी गतिविधियों को देखते हुए उसे बेउर जेल भेज दिया गया है.
बेगूसराय के रहने वाले अनिल शर्मा का ससुराल वैशाली में होने के कारण यहां भी हुए कई मर्डर कांड में इसकी संलिप्तता है. विगत दिनों पीएमसीएच में इलाजरत होने के साथ-साथ यह अय्याशी करता पकड़ा गया. इसके लिए चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया.
हाजीपुर के बाद अनिल शर्मा अब बेउर जेल में बंद रहेगा. पटना एवं वैशाली पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच इसे बेउर जेल भेज दिया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हाजीपुर जेल में मर्डर करने का आरोप था, इसलिए उसे यहां नहीं लाया गया. शायद पुलिस को शक हुआ कि हाजीपुर जेल में लाने से दुबारा किसी घटना को अनिल अंजाम दे सकता है. कुख्यात शर्मा रांची, हाजीपुर और बेउर जेल का सफर तय कर चुका है.
कौन है अनिल शर्मा
बेगूसराय जिले का मूल निवासी अनिल शर्मा एक होटल व्यवसायी है. उसके खिलाफ बिहार-झारखंड में कई मर्डर व अपहरण के मामलों में मामला दर्ज है.