पटना:चिट फंड और नन बैंकिंग कंपनियों के खिलाफ ‘ प्रभात खबर ’ में चल रहे अभियान का असर दिखने लगा है. शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त के कार्यालय कक्ष में नन-बैंकिंग कंपनियों द्वारा किये जा रहे अवैध कारोबार पर रोक लगाने तथा निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए कड़े कदम उठाये जाने के उद्देश्य से प्रमंडल के सभी जिलों के डीएम-एसपी की कार्यशाला हुई. इसमें प्रमंडलीय आयुक्त डा एन विजयलक्ष्मी सभी डीएम-एसपी को चिंडफंड कंपनियों पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि अब सभी जिलों में एक वरीय उप समाहर्ता को बैंकिंग गतिविधियों पर नजर रखने के लिए नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. उन्होंने इन नोडल पदाधिकारियों के लिए रेगुलेटिंग एजेंसियों के सहयोग से कार्यशाला आयोजित किये जाने का सुझाव दिया, ताकि उन्हें समुचित जानकारी रहे और ऐसे मामलों में ठोस कार्रवाई की जा सके. उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र में संचालित नॉन-बैंकिंग कंपनियों पर कड़ी नजर रखें तथा हर हाल में प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करते हुए निवेशकों के हितों की रक्षा करें. सांस्थिक वित्त विभाग के निर्देश पर हुई इस कार्यशाला में रेगुलेटिंग एजेंसियों के साथ पटना, नालंदा, भोजपुर, रोहतास, बक्सर व कैमूर के डीएम और एसपी ने भाग लिया.