पटना: बच्चे की मां की सही पहचान के लिए मंगलवार को गायत्री देवी, कलावती, बच्च व उस महिला को बुलाया गया, जिससे गायत्री देवी ने बच्च गोद लिया है. इन सभी का ब्लड सैंपल लिया गया. सैंपल को डीएनए डेस्ट के लिए कोलकाता भेजा गया है.
दोपहर से शुरू हुई सैंपल लेने की प्रक्रिया शाम छह बजे तक चली. सुरक्षा के तहत इस पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिग भी की गयी है. बच्चे को गोद में लेकर जांच के लिए पहुंची कलावती बच्चे को अपने से दूर नहीं करना चाहती थी. वहीं गायत्री देवी के साथ आयी दूसरी महिला, जो बच्चे की मां होने का दावा कर रही है. वह बच्चे को देखने को परेशान दिखी. दोनों पक्ष घंटों पास बैठे रहे, लेकिन एक दूसरे से बात तक नहीं की.
यह है मामला
16 मई को कलावती देवी प्रसव के लिए पीएमसीएच में भरती हुई. प्रसव के बाद 18 मई की सुबह बच्चे की चोरी हो गयी. पुलिस में मामला दर्ज कराया गया और 22 मई की सुबह बच्च बरामद हो गया.