पटना: राजधानी में पिछले दिनों जलजमाव की भयंकर समस्या बनी थी. इसको लेकर निगम प्रशासन दिन रात लग कर बारिश की पानी निकासी में जुट गये, इस प्रयास से सात से आठ दिनों में राजेंद्र नगर, कदमकुआं, लोहानीपुर, कंकड़बाग ऑटो स्टैंड, हाउसिंग कॉलोनी, अशोक नगर के कुछ हिस्सों से पानी की निकासी हो गयी है, लेकिन अब भी दर्जन भर इलाकों में बारिश का पानी जमा हुआ है और वह काफी बदबू दे रहा है. इस स्थिति में लोगों को अपने घरों में रहना मुश्किल हो गया है.
काला हो गया पानी
कंकड़बाग अंचल के पोस्टल पार्क, इंदिरा नगर, राम नगर, पूर्वी अशोक नगर, राम लखन पथ, आरएमएस कॉलोनी, संजय नगर और बाइपास के दक्षिणी इलाकों में बारिश का पानी घटा है, लेकिन रविवार को भी घुटना भर पानी सड़कों से लेकर गलियों में जमा है. इसके साथ ही चिरैयाटांड़, इंदिरा नगर,पोस्टल पार्क, अशोक नगर और हनुमान नगर के द्वारिका पुरी में लोगों के घरों में पानी घुसा हुआ है. स्थिति यह है कि पानी काला हो गया है.
ब्लीचिंग का छिड़काव नहीं
नूतन राजधानी अंचल हो या कंकड़बाग अंचल. इन दोनों अंचलों के मुख्य सड़क पर कहीं-कहीं चूना और ब्लीचिंग का छिड़काव दिख रहा है, लेकिन गलियों व जलजमाव वाले इलाकों में कहीं ब्लीचिंग का छिड़काव नहीं हो रहा है. यह स्थिति तब है, जब नगर विकास विभाग के सचिव संदीप पौंड्रिक व नगर आयुक्त कुलदीप नारायण ने कार्यपालक पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया है.
अशोक नगर, हनुमान नगर, जक्कनपुर, जय प्रकाश नगर, गर्दनीबाग, समनपुरा, स्टेशन रोड विग्रहपुर, राम कृष्णा नगर, राम लखन पथ, डॉक्टर्स कॉलोनी आदि इलाकों में कहीं ब्लीचिंग का छिड़काव नहीं किया गया. नगर आयुक्त कुलदीप नारायण ने रविवार को तीन बजे अनिसाबाद पुलिस कॉलोनी और बाइपास के दक्षिणी इलाकों के जलजमाव की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे. पुलिस कॉलोनी में डीजल पंप लगा कर पानी निकासी करने का निर्देश दिया. वहीं, बाइपास के दक्षिणी इलाका, जिसमें नगर निगम व फुलवारी क्षेत्र के मुहल्ले शामिल हैं, इनमें दोनों निकाय मिल कर डीजल पंप के माध्यम से पानी निकालने का प्रयास करेगा. नगर आयुक्त ने बताया कि स्थायी निदान पर विचार किया जा रहा है, ताकि आनेवाले दिनों में जलजमाव की समस्या नहीं बने.