19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदले गये खाद्य निगम के एमडी

पटना : सरकार ने शनिवार को 1995 बैच के आइएएस अधिकारी और राज्य खाद्य निगम के प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार चौधरी का तबादला कर दिया. उन्हें राज्य खाद्य निगम के प्रबंध निदेशक के पद से हटा कर समाज कल्याण विभाग में सचिव बनाया गया है. राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक का पद भी उनके […]

पटना : सरकार ने शनिवार को 1995 बैच के आइएएस अधिकारी और राज्य खाद्य निगम के प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार चौधरी का तबादला कर दिया. उन्हें राज्य खाद्य निगम के प्रबंध निदेशक के पद से हटा कर समाज कल्याण विभाग में सचिव बनाया गया है.

राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक का पद भी उनके अतिरिक्त प्रभार में होगा. चर्चा है कि खाद्य उपभोक्ता मंत्री श्याम रजक के दबाव में उन्हें हटाया गया है. श्री चौधरी से खटास रिश्तों के कारण शुक्रवार को मंत्री के इस्तीफे की अफवाह उड़ी थी. चर्चा के अनुसार मुख्यमंत्री के एमडी को बदलने के आश्वासन के बाद रजक इस्तीफा वापस लेने को राजी हुए थे. हालांकि श्री रजक का कहना है कि तबादले में उनकी कोई भूमिका नहीं है. यह तबादला प्रशासनिक आधार पर किया गया है. मेरा एमडी से कोई विवाद नहीं था. मेरी इस्तीफे की खबर भी गलत है. मैंने तबादले के लिए कोई दबाव नहीं दिया था.

राजेश कुमार बने पूर्णिया में नये डीएम : अधिसूचना के अनुसार पूर्णिया के डीएम अरविंद कुमार को राज्य खाद्य निगम का नया एमडी नियुक्त किया गया है. वहीं, पशुपालन विभाग के निदेशक राजेश कुमार को पूर्णिया का डीएम बनाया गया है. पशुपालन निदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार विभाग के संयुक्त निदेशक आलोक रंजन घोष को सौंपा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें