Advertisement
मौसम : 40 किमी की रफ्तार से बही ठंडी हवा, कंपकंपी
पटना : झारखंड से सटे दक्षिणी बिहार इलाके में चार फरवरी को हल्की बारिश हो सकती है. आइएमडी, पटना के मुताबिक उत्तरी बिहार के मैदानी इलाके में चल रही हवा से पूरे बिहार में रात का तापमान अभी और गिर सकता है. इधर रविवार को 35-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चली. […]
पटना : झारखंड से सटे दक्षिणी बिहार इलाके में चार फरवरी को हल्की बारिश हो सकती है. आइएमडी, पटना के मुताबिक उत्तरी बिहार के मैदानी इलाके में चल रही हवा से पूरे बिहार में रात का तापमान अभी और गिर सकता है. इधर रविवार को 35-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चली. इससे प्रदेश के अधिकतर इलाके में कंपकंपी महसूस की गयी.
तेज धूप निकलने के बाद भी तापमान सामान्य से कम रहा.आइएमडी पटना के मौसम विज्ञानी के मुताबिक अगले दो-तीन दिन पटना में तेज हवा चलती रहेगी. रविवार को प्रदेश में ठंडी हवा चलने से रात व दिन का तापमान सामान्य से कम रहा. पटना में दिन का तापमान सामान्य से करीब दो डिग्री कम 22.2, गया में सामान्य से करीब डेढ़ डिग्री कम 23.1, भागलपुर में सामान्य से करीब दो डिग्री कम व पूर्णिया में भी सामान्य से दो डिग्री कम 23 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. जहां तक रात के तापमान का सवाल है, पटना में रात का तापमान 10.6 डिग्री, गया में 7.6, भागलपुर में 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूर्णिया का रात का तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement