पटना : सरकारी व निजी भवनों पर पटना नगर निगम का लगभग 25 करोड़ होल्डिंग टैक्स बकाया है. बकाया टैक्स को लेकर निगम की ओर से सरकारी व निजी भवनों को बार-बार सूचित करने पर भी यह राशि नहीं मिल रही है. जिन भवनों पर होल्डिंग टैक्स बकाया है, उनमें शिक्षण संस्थान व सरकारी कार्यालय भी शामिल हैं.
Advertisement
सरकारी व निजी भवनों पर निगम का 25 करोड़ टैक्स बकाया
पटना : सरकारी व निजी भवनों पर पटना नगर निगम का लगभग 25 करोड़ होल्डिंग टैक्स बकाया है. बकाया टैक्स को लेकर निगम की ओर से सरकारी व निजी भवनों को बार-बार सूचित करने पर भी यह राशि नहीं मिल रही है. जिन भवनों पर होल्डिंग टैक्स बकाया है, उनमें शिक्षण संस्थान व सरकारी कार्यालय […]
सूत्र ने बताया कि बड़े-बड़े संस्थानों पर बकाया होने के कारण निगम किसी तरह की कार्रवाई करने में हिचक रहा है. इस बारे में अपर नगर आयुक्त देवेंद्र तिवारी ने बताया कि बकाया राशि के लिए भवनों को नोटिस दिया जा रहा है.
इन भवनों पर इतना बकाया, भेजा जा रहा नोटिस
कुम्हरार पार्क पर लगभग 69 लाख, संजय गांधी जैविक उद्यान पर लगभग तीन करोड़ बकाया है. निगम सूत्र ने बताया कि नूतन राजधानी अंचल में अनुग्रह नारायण कॉलेज पर लगभग आठ करोड़, भवन निर्माण विभाग के केंद्रीय भवन प्रमंडल पर लगभग दो करोड़, एनिमल हेल्थ एंड प्रोडक्शन कैंपस संस्थान पर लगभग 14 लाख, पुनपुन फ्लड प्रोटेक्शन डिवीजन पर लगभग 12 लाख, बामेती पर लगभग 14 लाख होल्डिंग टैक्स बकाया है.
पाटलिपुत्र अंचल में केंद्रीय राजस्व कॉलोनी पर लगभग दो करोड़, संत जेवियर स्कूल पर लगभग दो करोड़, बांकीपुर गर्ल्स हाइस्कूल पर लगभग 49 लाख, जेडी वीमेंस कॉलेज पर लगभग 47 लाख, ब्यॉज हाइ स्कूल पटना पर लगभग 17 लाख, गर्ल्स सेकेंडरी हाइ स्कूल पटना पर लगभग 15 लाख बकाया है. बांकीपुर अंचल में बिहार स्टेट हस्तकरघा बुनकर सहयोग संघ पर लगभग 46 लाख, सीडीए बिल्डिंग पर लगभग 19 लाख, अंजुमन इस्लामिया हॉल पर लगभग 49 लाख बकाया है.
अजीमाबाद अंचल में एनएमसीएच पर लगभग 22 लाख, सरकारी उर्दू मिडिल स्कूल पर लगभग 13 लाख, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति कन्या हाइ स्कूल पर लगभग 19 लाख, कंकड़बाग अंचल में आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी पर लगभग 21 लाख, लोहिया नगर पोस्ट ऑफिस पर लगभग दो लाख बकाया है.
सभी सरकारी व निजी भवनों को मिला कर कुल 50 भवनों पर लगभग 25 करोड़ 88 लाख बकाया है. निगम सूत्र ने बताया कि निगम को अगर यह राशि मिल जाये, तो इससे शहर की साफ-सफाई व सुविधा मुहैया कराने में सहूलियत होगी. निगम के पास पर्याप्त साधन नहीं होने के कारण बहुत सारे काम समय पर पूरे नहीं हो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement