पटना सिटी : स्वामी विवेकानंद की जयंती पर रविवार को कई कार्यक्रम हुए. जिसमें वक्ताओं ने उनके जीवन दर्शन को प्रासंगिक बताया. पहाड़ी स्थित भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिमा पर अमर कसेरा व रेखा कसेरा ने पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही मरीजों को गर्म कपड़े व फल वितरण किया.
Advertisement
स्वामी विवेकानंद के जीवन को प्रासंगिक बताया
पटना सिटी : स्वामी विवेकानंद की जयंती पर रविवार को कई कार्यक्रम हुए. जिसमें वक्ताओं ने उनके जीवन दर्शन को प्रासंगिक बताया. पहाड़ी स्थित भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिमा पर अमर कसेरा व रेखा कसेरा ने पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही मरीजों को गर्म कपड़े व फल वितरण […]
योग के माध्यम से स्वस्थ जीवन का प्रशिक्षण दिया. क्रांतिकारी विकास दल की ओर से राष्ट्र युवा दिवस समारोह ब्रजभूषण सिंह की अध्यक्षता व सागर सिंह पटेल के संचालन में मनाया गया. जिसमें राष्ट्रीय संयोजक आलोक सिंह, अजय कुमार अग्रवाल, नरेश कुमार निराला, सोनी देवी, सुबोध गुप्ता, मंजू कुमारी समेत अन्य लोग शामिल हुए.
युवा दिवस के रूप में मनी विवेकानंद जयंती
दानापुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से गोला पर रविवार को स्वामी विवेकानंद की 157वीं जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया. स्वामी जी के सपनों का भारत विषयक पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य बिजेंद्र कुमार, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय संयोजक दीपक कुमार, विभाग संयोजक अमित कुमार व विद्यानंद आर्य द्वारा विवेकानंद व भारत माता की तस्वीरों पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गयी. उधर फुलवारीशरीफ और खगौल में भी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement