Advertisement
पटना : मानव शृंखला में कक्षा एक से चार तक के विद्यार्थी भी लेंगे भाग
पहले भोजन, फिर लगेगी कतार, 19 को छुट्टी पर पाबंदी पटना : जल- जीवन- हरियाली के समर्थन में 19 जनवरी को आयोजित होनेवाली मानव शृंखला में कक्षा एक से चार तक के सरकारी स्कूल के बच्चे भी भाग लेंगे. रविवार को बच्चों को सुबह नौ बजे स्कूल बुलाया गया है. पहले मिड डे मील उन्हें […]
पहले भोजन, फिर लगेगी कतार, 19 को छुट्टी पर पाबंदी
पटना : जल- जीवन- हरियाली के समर्थन में 19 जनवरी को आयोजित होनेवाली मानव शृंखला में कक्षा एक से चार तक के सरकारी स्कूल के बच्चे भी भाग लेंगे. रविवार को बच्चों को सुबह नौ बजे स्कूल बुलाया गया है. पहले मिड डे मील उन्हें खिलाया जायेगा फिर कतार लगेगी. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने मानव शृंखला में विद्यार्थियों की भागीदारी के संबंध मेें एक नया आदेश जारी किया है.
आदेश के मुताबिक मानव शृंखला में अब कक्षा एक से चार तक के विद्यार्थी भी भाग लेंगे. वे अपने स्कूल में मानव शृंखला बनायेंगे. इससे पहले शिक्षा विभाग ने इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को मानव शृंखला में शामिल नहीं करने का निर्णय लिया था. आदेश के मुताबिक कक्षा पांच और उससे ऊपर की कक्षाओं के विद्यार्थी विद्यालय के निकट मुख्य मार्ग या उपमार्ग में मानव शृंखला बनायेंगे. सोमवार को जारी आदेश में कहा गया है कि मानव शृंखला के दिन 19 जनवरी को सुबह 10.30 बजे तक मिड डे मील बच्चों को खिला दिया जायेगा. 19 जनवरी को सभी स्कूलों के सभी बच्चों सुबह 9 बजे तक स्कूल में आना होगा. उल्लेखनीय है कि मानव शृंखला 11.30 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जानी है.
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन ने इस संबंध में अफसरों को चेताया है कि इस दौरान बच्चों की सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाये.
उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया है कि मानव श्रृंखला में अभिभावकों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाये. उन्होंने अपने आदेश में साफ कर दिया है कि 19 जनवरी रविवार को प्रदेश के सभी शिक्षकों-शिक्षिकाओं और शिक्षा विभाग में सभी स्तर के पदाधिकारियों को अवकाश नहीं दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement