पटना: राजापुर के सिया कुंज बिहारी ठाकुरबाड़ी के कुएं में छात्र सोनी कुमारी के मिले शव के मामले में पुलिस ने उसके रिश्ते में चाचा अनुज कुमार को रांची से पकड़ लिया है. वह वहां एक निजी कंपनी में काम कर रहा था. सूत्रों का कहना है कि जिस दिन छात्र के साथ घटना हुई थी, उस दिन अनुज की उससे काफी देर और कई बार बात हुई थी. जिस कॉल के आने के बाद सोनी अपने घर से बाहर निकली थी और वापस नहीं लौटी थी, वह कॉल भी उसी अनुज कुमार का था.
सूत्रों का कहना है कि शव मिलने के बाद हुए हंगामे के दौरान भी वह पटना में ही था, लेकिन बाद में जब यह बात फैली कि पुलिस ने सोनी के मोबाइल फोन का सीडीआर खंगालना शुरू कर दिया है, तो वह फिर पटना में नहीं दिखा. इसके कारण पुलिस को उस पर शक हुआ. खोजबीन हुई, तो वह गायब मिला. इसी बीच अनुज के रांची में होने की जानकारी मिली और सोमवार को पटना पुलिस की एक टीम रांची के लिए रवाना हो गयी. वहां से उसे पकड़ कर बुधवार को अपने साथ पटना ले आयी. सचिवालय डीएसपी डॉ मो शिबली नोमानी ने बताया कि उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है. उन्होंने फिलहाल उसकी गिरफ्तारी से इनकार किया है.
एसएसपी ने फिर किया ठाकुरबाड़ी का निरीक्षण
एसएसपी मनु महाराज बुधवार को दिन में राजापुर के सिया बिहारी कुंज ठाकुरबाड़ी पहुंचे और घटनास्थल से लेकर पूरे ठाकुरबाड़ी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां के महंत नागेंद्र दास से भी पूछताछ की.
क्या है मामला
मालूम हो कि 21 जुलाई की रात करीब साढ़े आठ बजे सोनी को किसी ने फोन किया था और फिर वह घर से बाहर निकल गयी थी. इसके बाद उसका शव 23 जुलाई को ठाकुरबाड़ी के कुएं से बरामद किया गया था. इस घटना के विरोध में लोगों ने दो दिन सड़क जाम की थी. यहां तक कि पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा था.