पटना : पीएमसीएच में आयुष्मान भारत योजना के कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए नयी कमेटी बनायी गयी है. अभी यहां इसके नोडल पदाधिकारी उपाधीक्षक डॉ कर्नल अहमद अंसारी हैं. अब उन्हें सहयोग करने के लिए अधीक्षक डॉ बीके कारक ने नये पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है. पिछले 15 दिन तक के आयुष्मान भारत योजना के कार्यान्वयन की समीक्षा करने के बाद यह निर्णय लिया गया है.
Advertisement
आयुष्मान योजना के लिए नयी कमेटी
पटना : पीएमसीएच में आयुष्मान भारत योजना के कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए नयी कमेटी बनायी गयी है. अभी यहां इसके नोडल पदाधिकारी उपाधीक्षक डॉ कर्नल अहमद अंसारी हैं. अब उन्हें सहयोग करने के लिए अधीक्षक डॉ बीके कारक ने नये पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है. पिछले 15 दिन तक के आयुष्मान भारत योजना […]
इसमें मेडिकल अफसर स्टोर डॉ चंदन कुमार और अस्पताल प्रबंधक आलोक रंजन को अपने कार्य के अतिरिक्त आयुष्मान भारत में सहयोग देने का आदेश दिया गया है. अधीक्षक डॉ बीके कारक ने कहा कि पीएमसीएच में आयुष्मान भारत योजना की स्थिति संतोषजनक नहीं है. ऐसे में इसमें तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे. इसी कड़ी में नयी कमेटी का गठन किया गया है.
वहीं 6 को नर्सिंग इंचार्ज और सात को सभी क्लिनिकल विभागों के एचओडी के साथ बैठक रखी गयी है. इसमें उनसे योजना के तहत मरीजों का इलाज ज्यादा से ज्यादा हो इसके लिए चर्चा की जायेगी. उन्होंने कहा कि योजना के कार्यान्वयन में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement