13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीवान हाॅल को और भी सुंदर बनाएं : मुख्यमंत्री

पटना/ पटना सिटी : गौरव की बात है कि गुरु महाराज का जन्म बिहार के पटना साहिब में हुआ है. देखिए, जो दीवान हॉल बन रहा है, वह और सुंदर बनवाइये. 350वें प्रकाश पर्व से जो अच्छी शुरुआत हुई है, वह बनी रहे. यह बात बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरु महाराज की जन्मस्थली […]

पटना/ पटना सिटी : गौरव की बात है कि गुरु महाराज का जन्म बिहार के पटना साहिब में हुआ है. देखिए, जो दीवान हॉल बन रहा है, वह और सुंदर बनवाइये. 350वें प्रकाश पर्व से जो अच्छी शुरुआत हुई है, वह बनी रहे. यह बात बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरु महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में मत्था टेकने के बाद प्रबंधक कमेटी के पदधारकों व कार सेवा कर रहे यूके वाले संत बाबा भाई मोहिंदर सिंह के अनुयायी बाबा इंद्रजीत सिंह से कहीं. प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अवतार सिंह हित, महासचिव महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन व सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा, जगजीवन सिंह से प्रकाश पर्व की तैयारियों को लेकर हुई बातचीत में कही.

महासचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि चार माह के अंदर दीदारगंज कटरा बाजार समिति में बन रहे प्रकाश पुंज का कार्य पूर्ण हो जायेगा. निर्माणाधीन दीवान का हाॅल निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने यह प्रस्ताव दिया. दरबार साहिब में मत्था टेकने के उपरांत मुख्यमंत्री को गुरुघर का आशीष सिरोपा तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह गौहर-ए-मस्कीन ने दिया.
मुख्यमंत्री के साथ पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, जल संसाधन मंत्री संजय झा, पटना नगर निगम की मेयर सीता साहु, मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह, मुख्य सचिव दीपक कुमार, योजना आयोग के उपाध्यक्ष जीएस कंग, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव रवि मनुभाई परमार, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव आनंद किशोर, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, पटना प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, डीएम कुमार रवि, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक कंवल तनुज, वैशाली की डीएम उदिता सिंह, पटना नगर निगम के आयुक्त अमित कुमार पांडेय, एसएसपी पटना गरिमा मलिक और वैशाली के एसपी जगन्नाथ रेड्डी सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे.
टेंट सिटी की सजावट देख बोले वाह
मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ सबसे पहले कंगन घाट स्थित टेंट सिटी पहुंचे. मुख्यमंत्री ने वहां हर एक स्थल का निरीक्षण कर निर्देश दिया. इसके साथ ही वहां के सजावट व निर्माण कार्य को देख कर कहा वाह. हालांकि निरीक्षण के दरम्यान मुख्यमंत्री ने मिली कमियों को दूर करने का निर्देश दिया. प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए पहुंच रही संगत की मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेने की होड़ भी मची रही.
हालांकि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों की ओर से उमड़ भीड़ को देखते हुए उनको रोका गया. इसके बाद भी कुछ संगतों के आग्रह पर मुख्यमंत्री खुद फोटो खिंचाया. मुख्यमंत्री व अधिकारियों ने टेंट सिटी के निर्माण में लगी कंपनी के एमडी जाहिद सिद्धिकी को कुछ निर्देश भी दिया. ताकि व्यवस्था और बेहतर हो सके.
गुरु की नगरी में जी आया नूं से अभिभूत हुई संगत
पटना सिटी. जी आया नूं के संबोधन के साथ इ रिक्शा से टेंट सिटी पहुंचे सिख संगतों के जत्थों का जब स्वागत किया गया, तो वह अभिभूत हो उठे. गुरु महाराज की तस्वीर व सिख धर्म के पवित्र वस्तुओं की बनायी गयी टेंट सिटी के बाहर के दृश्य को देख संगत कुछ ज्यादा ही उत्साहित दिखी. बुधवार को कुछ इसी तरह का दृश्य था कंगन घाट टेंट सिटी का. टेंट सिटी में भ्रमण के लिए 15 इ रिक्शा का परिचालन कराया जा रहा है.
जो टेंट सिटी से लेकर लंगर हाल तक संगत को लेकर जायेगी. हालांकि तख्त साहिब से टेंट सिटी लाने के लिए 30 इ रिक्शा का परिचालन हो रहा है.
लंगर में की सेवा, चखा सैंडविच
कलगीधर दशमेश पिता साहिब-ए-कमाल श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व को लेकर बाललीला मैनी संगत गुरुद्वारा में विशेष लंगर की सेवा बुधवार से आरंभ हो गयी. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री ने लंगर हाल में संगत के बीच प्रसादा (रोटी) का वितरण कर किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रसाद का वितरण किया.
मुख्यमंत्री व पथ निर्माण मंत्री अधिकारियों के साथ बाल लीला गुरुद्वारा पहुंचे तो वहां दरबार साहिब में मत्था टेका, जहां पर बाबा सुखबिंदर सिंह सुख्खा व बाबा गुरबिंदर सिंह ने गुरुघर का आशीष सिरोपा व तलवार भेंट की. दरबार साहिब से निकल कर मुख्यमंत्री लंगर हाल पहुंचे, जहां पर प्रसाद का वितरण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री अतिथि कक्ष में बैठ कर सैंडविच व काजू बरफी. फिर कॉफी का स्वाद लेकर चर्चा की.
28 व 29 को राजगीर में रहेंगे सीएम
पटना सिटी. राजगीर में स्थित शीतल कुंड गुरुद्वारा में आयोजित हो रहे प्रकाश पर्व में शामिल होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 28 को राजगीर पहुंचेंगे.
प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि 28 दिसंबर को वहां भी गुरु नानक देव जी महाराज के जीवन दर्शन पर भारतीय संस्कृति में पांच तत्व पर आधारित नाटक का मंचन होगा. जिसमें सीएम शामिल होंगे. फिर अगले दिन मुख्य दीवान में मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इसके बाद दो जनवरी को तख्त साहिब में सजने वाले विशेष दीवान व प्रकाश पर्व में भी सीएम के साथ मंत्री शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें