Advertisement
बिहार में सबसे ठंडा रहा पटना
पटना : प्रदेश में शीतलहर की स्थिति अगले दो से तीन दिन और बनी रहेगी. पश्चिमी विक्षोभ चरम पर है. बुधवार को पूरे प्रदेश में दिन के तापमान में सामान्य से सात से नौ डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. पटना में दिन का तापमान सामान्य से नौ डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. दिन और […]
पटना : प्रदेश में शीतलहर की स्थिति अगले दो से तीन दिन और बनी रहेगी. पश्चिमी विक्षोभ चरम पर है. बुधवार को पूरे प्रदेश में दिन के तापमान में सामान्य से सात से नौ डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. पटना में दिन का तापमान सामान्य से नौ डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. दिन और रात के तापमान में महज दो डिग्री सेल्सियस का अंतर बचा है. खास बात है कि पटना का अधिकतम तापमान पूरे प्रदेश में सबसे नीचे रहा.
पटना शहर का अधिकतम तापमान 15.6 डिग्री दर्ज किया गया है. इस तरह पिछले 24 घंटे में पांच डिग्री और 48 घंटे में नौ डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी.
न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 15 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि आइएमडी पटना के मुताबिक न्यूनतम तापमान में अगले दो दिनों में एक से तीन डिग्री तापमान में गिरावट आयेगी. कोहरा भी गहराने की आशंका है. फिलहाल बुधवार को पटना में दिन भर शीतलहर चली. हालांकि, शाम चार बजे हल्की धूप जरूर निकली. लेकिन सर्दी से कोई राहत नहीं मिली. 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं ने सर्दी को बुधवार को भी चरम पर पहुंचा दिया.
गया, पूर्णिया और भागलपुर में दिन का पारा सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस नीचे रहा
प्रदेश में सबसे कम तापमान अररिया जिले में फारबिसगंज और रोहतास जिले के डेहरी में आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया
19 दिसंबर को पश्चिमी बिहार में सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement