19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी : प्लास्टिक कारखाने में छापेमारी, श्रमिक फरार, किया सील

पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के वार्ड 56 के शीतला नगर में स्थित प्लास्टिक कारखाना में अनुमंडल व निगम की टीम ने संयुक्त तौर पर पुलिस के सहयोग से छापेमारी की. छापेमारी के दरम्यान टीम ने काफी संख्या में बनाये गये प्लास्टिक कैरीबैग व निर्माण सामग्री को जब्त किया है. दरअसल प्रशासन को सूचना […]

पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के वार्ड 56 के शीतला नगर में स्थित प्लास्टिक कारखाना में अनुमंडल व निगम की टीम ने संयुक्त तौर पर पुलिस के सहयोग से छापेमारी की. छापेमारी के दरम्यान टीम ने काफी संख्या में बनाये गये प्लास्टिक कैरीबैग व निर्माण सामग्री को जब्त किया है. दरअसल प्रशासन को सूचना मिली की वहां पर प्लास्टिक कारखाना चला कर प्रतिबंध के बाद भी कैरीबैग का निर्माण किया जा रहा है. इसी सूचना के आलोक में नगर निगम अजीमाबाद अंचल के तहत कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्र, अगमकुआं के दारोगा राज कुमार प्रसाद पुलिस बल के साथ प्लास्टिक कारखाने में छापेमारी की.
छापेमारी के दरम्यान टीम ने पाया कि फैक्टरी में काफी संख्या में प्लास्टिक कैरीबैग का निर्माण कर भंडारण किया गया है. साथ ही कैरीबैग बनाने में उपयोग आने वाले प्लास्टिक दाना व अन्य निर्माण सामग्री का भी भंडारण है. छापेमारी के दौरान इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी राजेश रौशन को दी गयी. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रशेखर ठाकुर को भेजा गया. अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान फैक्टरी में कार्य कर रहे श्रमिक फरार हो गये. पूछताछ में पता चला कि फैक्टरी के मालिक मो शहनबाज हुसैन हैं.
कार्यपालक पदाधिकारी व दंडाधिकारी ने बताया कि बरामद कैरी बैग व निर्माण सामग्री को जब्त कर अगमकुआं थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है. फैक्टरी को सील कर दिया गया है. कार्यपालक दंडाधिकारी ने फैक्टरी मालिक के खिलाफ अगमकुआं थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आलोक में फरार फैक्टरी मालिक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. प्लास्टिक के बोरा में संग्रहित सामान को जब्त किये गये निगम की गाड़ी पर लाद कर थाना लाया गया है.
25 क्विंटल कैरीबैग व निर्माण सामग्री जब्त
प्लास्टिक कारखाने में हुई छापेमारी के दौरान लगभग 25 क्विंटल निर्मित कैरीबैर व निर्माण सामग्री बरामद की गयी है. जिसकी कीमत लाखों रुपये आंकी गयी है. निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील मिश्र ने बताया कि टास्क फोर्स के माध्यम से मिली सूचना पर कार्रवाई की गयी. दूसरी ओ जब्त कैरीबैग को थाना लाने के बाद उसे रखने की समस्या हुई. क्योंकि थाना में जगह कम पड़ रहा था. हालांकि बाद में एसडीओ राजेश रौशन के निर्देश पर जब्त की कैरीबैग व निर्माण सामग्री को बाजार समिति परिसर में रखने की कार्रवाई की गयी. इससे पहले भी निगम की ओर से मालसलामी व चौक थाना क्षेत्र में प्लास्टिक फैक्टरी में छापेमारी कर कैरीबैग को जब्त किया गया था. पुलिस ने बताया कि फैक्टरी मालिक के साथ लाल बाबू को भी आरोपित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें