पटना : यूपी के गोरखपुर से भाजपा सांसद रविकिशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी को भगवान शंकर की मूर्ति भेंट की. साथ ही विशेष तौर पर प्रधानमंत्री से सिनेमा के विकास के लिए गोरखपुर व पटना में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का एक केंद्र स्थापित करने का आग्रह किया.
उन्होंने कहा कि गोरखपुर व पटना में एनएसडी का बल्कि बिहार व झारखंड के कलाकारों को भी फायदा होगा. इसके अलावा रवि किशन ने अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर व देश के अन्य मुद्दों पर भी प्रधानमंत्री से बातचीत की. मालूम हो कि 2019 लोकसभा चुनाव में गोरखपुर से निर्वाचित होने के बाद से देशहित में कई अहम बातों को उठाया. वर्तमान में शीतकालीन सत्र में भी पिछले दिनों प्रश्न काल में रवि किशन ने देश में कलाकारों की डेटाबेस से संबंधित सवाल केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल जी से पूछा था.