13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनगणना 2021 : पूछे जायेंगे 33 सवाल, मोबाइल से तैयार होगा डाटा

प्रमोद झा, पटना : राज्य में जनगणना 2021 की तैयारी पूरी हो गयी है. दो चरणों में होनेवाली जनगणना को लेकर मई-जून 2020 में डेढ़ माह में मकानों की गणना पूरी होगी. इसमें टेंट से लेकर महलों में रहनेवाले लोगों से जानकारी ली जायेगी. जानकारी लेनेवाले प्रगणक घर में रहनेवाले से 33 सवाल पूछेंगे. इसका […]

प्रमोद झा, पटना : राज्य में जनगणना 2021 की तैयारी पूरी हो गयी है. दो चरणों में होनेवाली जनगणना को लेकर मई-जून 2020 में डेढ़ माह में मकानों की गणना पूरी होगी. इसमें टेंट से लेकर महलों में रहनेवाले लोगों से जानकारी ली जायेगी. जानकारी लेनेवाले प्रगणक घर में रहनेवाले से 33 सवाल पूछेंगे.

इसका जवाब देना होगा. सवाल में मकान किस चीज का है. मकान में कितने कमरे, किचेन में खाना बनाने का तरीका, रोशनी की सुविधा है या नहीं, शौचालय की स्थिति, पीने के पानी की सुविधा, वाहन के प्रकार सहित अन्य सवाल होंगे.
इस बार जनगणना की खासियत है कि मोबाइल एप पर ही जवाब तैयार होगा. मोबाइल एप पर सवाल-जवाब को लेकर चयनित मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित किया जायेगा. मास्टर ट्रेनर जिलों के ब्लाॅकों में चयनित फील्ड ट्रेनर को प्रशिक्षित करेंगे. दूसरे चरण में 9-28 फरवरी 2021 तक लोगों की गणना होगी.
जनगणना को लेकर पूरे राज्य में 132 मास्टर ट्रेनर चयनित किये गये हैं. सभी जिलों के डीएम स्तर के अधिकारियों को चयनित किया है. चयनित सभी मास्टर ट्रेनर काे विपार्ड में प्रशिक्षण दिलाया जायेगा. 25 से 30 नवंबर 2019 तक चयनित 70 मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण मिलेगा.
गोपनीय रहती है जानकारी
जनगणना को लेकर मिली जानकारी पूरी तरह से गोपनीय रहती है. जनगणना अधिनियम 1948 व जनगणना नियम 1990 के प्रावधान के अनुसार ली गयी जानकारी कहीं भी उपलब्ध नहीं करायी जाती है.
अपने परिवार के बारे में दें जानकारी : मकानों की गणना के समय जो जिस जगह रहते हैं, वहां अपने व अपने परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी दे सकते हैं. अगर पूरे परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी दी जाती है, तो अन्यत्र रहनेवाले परिवार को इस बात की सूचना अवश्य दें कि प्रगणक को पूरे परिवार की जानकारी दे दी गयी है. इससे सदस्यों की संख्या की डुप्लीकेसी नहीं होगी.
अगले सप्ताह शुरू होगा प्रशिक्षण
जनगणना 2021 की तैयारी के लिए मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित करने का काम अगले सप्ताह शुरू होगा. पहले चरण में मकानों की गणना मई-जून में पूरी होगी. दूसरे चरण में लोगों की गणना 21 से 28 फरवरी, 2021 तक होगी.
प्रदीप कुमार चौधरी, उप महानिबंधक जनगणना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें