7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोतवाली थाने के मालखाने में लगी आग बिहार बोर्ड घोटाले से जुड़ीं कॉपियां जलीं

पटना : गुरुवार की सुबह कोतवाली थाने के ऊपरी फ्लोर पर मालखाने में अचानक आग लग गयी. इस अगलगी से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के टॉपर घोटाले से संबंधित कई कॉपियां जल कर राख हो गयीं. इसके अलावा कई मामलों के दस्तावेज सहित मालखाने में रखे देशी-विदेशी जब्त शराब, पिस्टल, कट्टा, जिंदा कारतूस आदि सभी […]

पटना : गुरुवार की सुबह कोतवाली थाने के ऊपरी फ्लोर पर मालखाने में अचानक आग लग गयी. इस अगलगी से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के टॉपर घोटाले से संबंधित कई कॉपियां जल कर राख हो गयीं. इसके अलावा कई मामलों के दस्तावेज सहित मालखाने में रखे देशी-विदेशी जब्त शराब, पिस्टल, कट्टा, जिंदा कारतूस आदि सभी सामान जल गये. साथ ही कोतवाली डीएसपी के महत्वपूर्ण कागजात भी जल गये.

लोदीपुर अग्निशमन स्टेशन से तीन, सचिवालय व कंकड़बाग थाने से एक-एक सहित आधा दर्जन दमकल गाड़ियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, पुलिस अधिकारियों की मानें तो आग शार्ट-सर्किट से लगी है. हालांकि जांच के आदेश दे दिये गये हैं. इधर, आग लगने की सूचना पर एसएसपी गरिमा मलिक व सिटी एसपी (सेंट्रल) विनय तिवारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया.
बुझाने में छूटे पसीने : आग थाने के ऊपरी तल्ले पर लगी. इससे दमकल की गाड़ियां जगह पर नहीं पहुंच पायी. मेन रोड और थाने परिसर में गाड़ी खड़ी पानी की बौछार करनी पड़ी. इससे आग को बुझाने में दो घंटे का समय लगा.
पुलिसकर्मी भी मदद कर रहे थे. आसपास के चार कमरे जल कर राख हो गये. पंखे, कुर्सी, जब्त किये गये बिजली के तार आदि आग की भेंट चढ़ गये. सूत्रों की मानें तो जिस वक्त आग लगी उस दौरान कुछ पुलिस कर्मचारी हीटर पर खाना बना रहे थे, इससे बिजली के बोर्ड में शार्ट सर्किट हो गयी और आग का रूप धारण कर लिया.
आग लगने के दौरान थाने से फरार हुआ एक संदिग्ध
थाने में आग लगने का फायदा उठाते हुए हुए संदिग्ध भी मौके से फरार हो गया. संदिग्ध युवक को पुलिस बुधवार की देर रात हिरासत में लेते हुए थाने लेकर आयी थी. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मोबाइल छीनने के आरोप में पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया था.
सभी पुलिस कर्मी आग बुझाने चले गये, वहीं अकेले होने का फायदा उठाते हुए वह फरार हो गया. हालांकि बाद में पकड़ा गया. दूसरी ओर आग से कोतवाली थाने की बिजली गुल हो गयी. थाना देर शाम तक अंधरे में रहा. ऐसे में मुकदमा दर्ज करने व पीड़ितों के बयान लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
आग लगी या लगायी गयी :
कोतवाली थाने में हुई अगलगी की यह घटना कई तरह के सवाल भी खड़े कर रही है. कहीं यह आग किसी ने जानबूझ कर तो नहीं लगा दी. क्योंकि, यहां पर बिहार बोर्ड के घोटाले के सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे. आग में सबसे अधिक नुकसान बिहार परीक्षा समिति के दस्तावेज पर ही हुए हैं. परीक्षार्थियों के फाइनल परीक्षा की जब्त पूरी कॉपी जल कर राख हो गयी हैं. हालांकि इस मामले की पूरी जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो पायेगा.
उठ रहे कई सवाल
कोतवाली थाने से सटे लोदीपुर अग्निशमन विभाग है, बावजूद एक घंटे बाद क्यों आयी दमकल की गाड़ियां? मालखाने के प्रभारी छुट्टी पर थे.
आग में सबसे अधिक बिहार बोर्ड की कॉपियां ही जली हैं.
जहां इंटर की कॉपी रखी थी, वहां क्यों हीटर पर खाना बनता है? अधिकारियों की नजर हीटर पर क्यों नहीं पड़ी?
मालखाने में जर्जर तारों की मरम्मत क्यों नहीं की गयी, जबकि हाल ही में एएसपी के कमरे की मरम्मत हुई है?
क्या कहते हैं अधिकारी
आग की वजह से कई पुराने दस्तावेज जल गये हैं. इनकी सूची तैयार करायी जा रही है. बहुत सारे कागजात बचा लिये गये. प्रथम दृष्टया आग शार्ट-सर्किट से लगने की आशंका है. वैसे इसकी जांच हो रही है. वहीं, कोई संदिग्ध फरार हुआ है तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जायेगी.
स्वर्ण प्रभात, एएसपी, लॉ एंड ऑर्डर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें